होम / HMPV Virus: HMPV चरखी दादरी में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी एडवाइजरी

HMPV Virus: HMPV चरखी दादरी में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी एडवाइजरी

BY: • LAST UPDATED : January 7, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: चीन से भारत आए एचएमपीवी वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। अब चीन के बाद कोरोना वायरस की तरह एचएमपीवी ने भारत में भीं दस्तक दे दी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें ये वायरस ठंड में फैलता है। ठंड में फैलने वाले एचएमपीवी वायरस को लेकर दादरी जिला में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

  • चरखी दादरी में जारी हुआ अलर्ट
  • सर्दी खासी हो सकती है कारण

Rewari: रेवाड़ी में सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, मना करने के बावजूद भी खोले गए निजी स्कूल

चरखी दादरी में जारी हुआ अलर्ट

इस दौरान सिविल सर्जन राजवेंद्र सिंह ने बताया कि एचएमपीवी वायरस कोरोना जैसा ही वायरस है और यह बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। इस वायरस में अक्सर खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण होते हैं। इस संक्रमण का खतरा खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा है। सीएमओ ने बताया कि वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और अलर्ट पर भी है।

Cracked Heel Tips: क्या दीवारों की तरह आपकी भी एड़ियों में आ गई हैं दरारें, इस कमाल के नुस्खे का करें इस्तेमाल, कुछ ही घंटों में दिखेगा कमाल

सर्दी खासी हो सकती है कारण

उन्होंने लोगों से अपील की कि सर्दी-खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। एहतियात के तौर पर लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि दादरी के सिविल अस्पताल में ऐसे संक्रमण से निपटने के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

Youth Murder in Jind : बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक की हत्या, मचा हड़कंप, तीन युवकों पर मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT