प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Assembly Session : विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर अब टिकीं सबकी नजरें, 15वीं विधानसभा का होने जा रहा प्रथम सत्र

  • विधान सभा का प्रथम सत्र 18 नवंबर तक चलेगा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा के सत्र पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं। जी हां, विधानसभा का प्रथम सत्र 18 नवंबर तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में इसको लेकर कार्य सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा, विधायक सावित्री जिंदल, गीता भुक्कल और अर्जुन चौटाला शामिल रहे। सत्र की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए विस अध्यक्ष ने हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक की। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अनेक दिशा-निर्देश दिए गए।

Haryana Assembly Session : विस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर का किया मुआयना

बैठक के बाद विस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर का मुआयना भी किया। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक में विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विधान सभा सत्र संसदीय लोकतंत्र का पर्व है। इसकी प्रत्येक व्यवस्था नियमों के अनुसार पूरी तरह कर्तव्यनिष्ठा के साथ की जानी चाहिए। सत्र की कार्यवाही में भाग लेने वाले किसी भी माननीय सदस्य को दिक्कत का सामना न करना पड़े। सत्र के दौरान दर्शकों विशेषकर स्कूली बच्चों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखें।

Threat To Bomb The Ram Mandir : गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया वीडियो, कहा- इस तारीख को राम मंदिर में होगी हिंसा

सभी की सुविधाओं का रखा जाए विशेष ध्यान

उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना है। किसी भी मीडियाकर्मी व अन्य आगंतुक की आवश्यकता से अधिक चेकिंग न हो। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने व ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ की सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखने को भी कहा। सत्र की कार्यवाही देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए प्रवेश पत्र बनाते समय समुचित नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करें।

मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा किसी भी मंत्री या विधायक के साथ उनके सुरक्षा कर्मचारी विधान भवन में प्रवेश नहीं करेंगे। विधानभवन में पंजाब के साथ साझा सभी 7 रास्ते भी बंद किए जा रहे हैं। महिला दर्शकों की चेकिंग के लिए अलग से कैबिन स्थापित किए गए हैं।

Earthquake in Haryana: हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

बिन पहचान पत्र नहीं हो पाएगा प्रवेश

वहीं, सिविल सचिवालय से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उनके पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें विधान भवन आने के लिए विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी प्रवेश पत्र दिखाना होगा। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी, गृह सचिव अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 4 बैठकें होंगी

गौरतलब है कि 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की पहली बैठक 25 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। इस दिन विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधान सभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की थी। सोमवार को बीएसी ने निर्णय लिया है कि इस सत्र की अगली बैठक 13 नवंबर को होगी। सत्र की तीसरी बैठक 14 और चौथी बैठक 18 नवंबर को होगी। बीच में 15 को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय अवकाश है तथा 16 और 17 नवंबर को शनिवार और रविवार के अवकाश हैं।

Haryana Weather Update: ठंड ने हरियाणा में दी दस्तक, तापमान में आ रही लगातार गिरावट, जानिए आज का अपडेट

सत्र से पहले विधायकों का प्रशिक्षण होगा

15वीं हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 12 नवंबर को प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में शाम को होने वाले इस सत्र में पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की टीम विधायकों को विधायी कामकाज की बारीकियां बताएगी। कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और विस उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी संबोधित करेंगे। भविष्य में प्रशिक्षण का बड़ा कार्यक्रम भी किया जाएगा।

Karnal Suicide News : युवक ने बाथरूम में किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखी ये..बड़ी बात

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

18 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

18 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

18 hours ago