गोहाना/ बलराम
तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 19 मार्च को देश भर में तमाम मंडियां बंद करने का आह्वान किया गया है. जिसके चलते गोहाना की अनाज मंडी में किसान नेताओं ने मीटिंग कर आगामी रणनीति तैयार की.
किसान नेताओं ने मीटिंग में फैसला लिया कि 19 मार्च को गोहाना के आढ़ती किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने आढ़ती और किसानों के बीच में दरार डालने का काम किया है. तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेना चाहती है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान वर्मा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 19 मार्च को देशव्यापी मंडी को बंद करने को लेकर अपील की है. जिसके चलते 19 मार्च को प्रदेश की सभी मंडियों बंद रहेंगे और आढ़ती धरना देकर विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बीजेपी जेजेपी के नेता चोरी छिपे आकर वीडियो फोटो वायरल करते हैं. क्या हम वहां कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन उनके कार्यक्रमों की सूचना ना तो सीआईडी को होती है , ना ही मीडिया को होती है
किसान नेताओं ने कहा कि चेतावनी देने के बाद भी गठबंधन सरकार के नेता आते हैं तो वो खुद जिम्मेदार होंगे. 10 तारीख को हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिस तरह से किसानों के पक्ष में मत नहीं किया. उसको लेकर किसानों में भारी रोष है. गोहाना अनाज मंडी प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि किसानों के संबंध में प्रदेश की सभी मंडियों 19 तारीख को बंद रखकर किसानों का समर्थन किया जाएगा