होम / Lawrence Bishnoi: टैक्स भरना पड़ेगा नहीं तो…, गुरुग्राम में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली लॉरेंस के साथी ने, एक बार फिर दे दी धमकी

Lawrence Bishnoi: टैक्स भरना पड़ेगा नहीं तो…, गुरुग्राम में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली लॉरेंस के साथी ने, एक बार फिर दे दी धमकी

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lawrence Bishnoi: हरियाणा में बढ़ता गैंगस्टर्स का कहर लोगों के लिए ख़तरा बनकर उभर रहा है। वहीँ हरियाण के गुरुग्राम के सेक्टर-2 में एक नाईट क्लब में दो दिन पहले हुए ब्लास्ट खबर सामने आ रही है। दरअसल इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रोहित गोदरा और गोल्डी बरार ने ली है। हाल ही में इन्होने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने कहा कि डांस क्लब के मालिक दो नंबर से करोड़ो रुपए कमाते हैं। यह टैक्स चोरी करके देश को नुकसान पहुंचाते हैं। इन सबको टैक्स भरना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने एक और धमकी दे डाली और कहा कि ये हल्का धमाका था, हम इससे बड़े धमाके भी कर सकते हैं। वहीँ आपको बता दें 10 दिसंबर को गुडगांव के क्लब में दो बम फेंककर ब्लास्ट किए गए थे।

  • प्रशासन आया एक्शन मोड में
  • फेसबुक के सहारे ली जिम्मेदारी

Gurugram: 4 दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब, अय्याशी करने के बाद चौथे को उतारा मौत के घाट

प्रशासन आया एक्शन मोड में

इस धमकी के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। वहीँ इस वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दरअसल इस घटना के बाद जब क्लब के बाहर का CCTV फुटेज खंगाला गया तो देखा गया कि आरोपी ने क्लब को निशाना बनाकर दो बम फेंके थे। आपको बता दें ये ब्लास्ट इतने जोरदार थे कि इलाके में भगदड़ मच गई। वहीँ इस धमाके से क्लब के शीशे टूट गए और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी में भी भीषण आग लग गई। वहीँ पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया था उसके पास से बम बरामद हुए थे।

BJP Active Membership: हरियाणा में सदस्यता अभियान से BJP को बड़ा फायदा, CM सैनी को बनाया गया सक्रिय सदस्य

फेसबुक के सहारे ली जिम्मेदारी

दरअसल , इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस के साथियों ने ली, फेसबुक पर Rohit Godara Kapurisar नाम के अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया ‘राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार जो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एवं अभी दो दिन पहले गुड़गांव सेक्टर 29 मैं दो क्लब के बाहर बम्ब धमाके हुए हैं वो हमने करवाये हैं। जो जुआ सटोरिये बुकी हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं इन सबको टैक्स देना पड़ेगा। यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो हे। इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे। इसे हमारी चेतावनी मत समझना जो बोलते हैं वो करते हैं। जो गरीबों का खून चूसते हैं और जो देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपए कमाते हैं उन सबको भुगतान करना पड़ेगा।

Shamsher Singh Gogi के निशाने पर दीपक बाबरिया और उदयभान, गोगी बोले-सबसे पहले ‘इन दोनों’ की ही जांच होनी चाहिए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT