होम / Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

• LAST UPDATED : November 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के चलते सोनीपत और पानीपत, फरीदाबाद सहित कई जिलों में में 25 नवंबर तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किये गए हैं। बता दें कि इससे पहले 23 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थीं।

रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूलों के खोलने के निर्देश थे। अब इन जिलों में खराब वायु गुणवत्ता के कारण जिला में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू किया गया है। इस स्थिति में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 25 नवंबर तक छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Haryana : बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक

पानीपत डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया और सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को वायु गुणवत्ता का आकलन किया गया और इसे “कमजोर” श्रेणी में रखा गया, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक है। मंगलवार से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं और इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

CM Nayab Saini : जाट शिक्षण संस्थान में मनाई जाएगी सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती, सीएम सैनी बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत 

Delhi Police Constable Murder Case : तुम अपना ध्यान रखना.. मैं जल्दी आऊंगा मां..आज भी मां को बेटे के आने का इंतज़ार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT