India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के चलते सोनीपत और पानीपत, फरीदाबाद सहित कई जिलों में में 25 नवंबर तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किये गए हैं। बता दें कि इससे पहले 23 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थीं।
रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूलों के खोलने के निर्देश थे। अब इन जिलों में खराब वायु गुणवत्ता के कारण जिला में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू किया गया है। इस स्थिति में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 25 नवंबर तक छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
पानीपत डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया और सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को वायु गुणवत्ता का आकलन किया गया और इसे “कमजोर” श्रेणी में रखा गया, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक है। मंगलवार से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं और इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…