बसों के शेड्यूल की जानकारी अब मोबाइल एप पर मिल सकेगी, सरकार ला रही नई सुविधा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aseem Goyal on Bus Stands : : प्रदेश के सभी बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन की तर्ज पर पौधे लगाकर खूबसूरत बनाया जाएगा। गुरुग्राम और पिपली (कुरुक्षेत्र) में पीपीपी मोड पर विशेष प्रकार के बस स्टैंड बनाए जाएंगे।
जी हां, हरियाणा के सभी बस स्टैंड रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित होंगे। इसके अलावा बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन की तरह ग्रीनरी लगाकर हरा-भरा बनाया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि सबसे पहले गुरुग्राम और पिपली में PPP मोड पर आधारित विशेष बस स्टैंड बनाए जाएंगे, इतना ही नहीं, जहां जरूरत होगी वहाँ बस क्यू शेल्टर का निर्माण भी होगा।
बता दें कि परिवहन विभाग की चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री असीम गोयल के अलावा विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क तथा निदेशक सुजान सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को सभी डिपो और सब डिपो में बस स्टैंड को साफ सुथरा रखने, खाली जगह को पार्क की तरह इस्तेमाल करने और घास व पेड़- पौधे लगाकर परिसर को खूबसूरत बनाए जाने के निर्देश दिए( सभी बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय की साफ सफाई करने तथा जरूरत पड़ने पर मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए।
जनसंवाद पोर्टल पर बस क्यू शेल्टर के निर्माण की मांग को लेकर 127 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अंबाला बस स्टैंड के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी, जिस पर 145.23 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है. इसे मंजूरी भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : Car Rider Shot Dead : सोनीपत में कार चालक की गोलियां मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : BJP Workers Meeting : विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता संकल्प के साथ हर बूथ की जीत को सुनिश्चित करें : फणीन्द्रनाथ शर्मा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…