Sonipat के आठ गांवों में सरपंचों के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप, होगी सख्त कार्रवाई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat : सोनीपत जिले के राई क्षेत्र में विधायक कृष्णा गहलावत व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आठ ग्राम पंचायतों की जांच खोल दी गई है। इन पर गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं। एक दिन पहले गढ़ी बिंदरौली के सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। विधायक कृष्णा गहलावत के रहने पर क्षेत्र के गांव नाहरा, नाहरी, हलालपुर समेत आठ गांवों में सरपंचों के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इन मामलों की जांच के लिए बीडीपीओ की ओर से कमेटी गठित की गई, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है।
सोनीपत जिले के गांव बिंदरौली के सरपंच पर पंचायती जमीन से पीपल व बरगद के पेड़ काटने का आरोप लगा है। बीडीपीओ राई ने कुंडली थाना में सरपंच के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य ने पुलिस को बताया कि बिंदरौली गांव की पंचायती जमीन से पीपल व बरगद के पेड़ काटने की जानकारी मिली थी
जानकारी मुताबिक़ मामले की शिकायत सीएम विंडो पर की गई थी। सीएम विंडो की शिकायत के आधार पर इसकी जांच कराई गई। सरपंच से पूछताछ करने पर लिखित में बयान दिया कि उनकी जानकारी के मुताबिक पेड़ काटे गए हैं। बीडीपीओ ने कहा कि सरपंच जयकरण के लिखित में स्वीकार करने की वजह से ही यह पुष्टि हो गई कि पेड़ काटे गए हैं। जांच में सरपंच जयकरण के खिलाफ आरोप साबित हो चुके हैं। अब बीडीपीओ की शिकायत के आधार पर सरपंच जयकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
राई के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र आर्य ने बताया कि विधायक कृष्णा गहलावत व उच्चाधिकारियों ने राई क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में हुई गड़बड़ी के मामलों में जांच के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के एसडीओ व पटवारी शामिल किए गए हैं। कमेटी ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है। अगर कहीं गड़बड़ी मिली तो संबंधित सरपंच पर कार्रवाई की जाएगी।
Rohtak Zoo में एक बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर सवाल
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…
महिला को निजी अस्पताल में करवाया भर्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया आगे…