India News Haryana (इंडिया न्यूज), SP Sumit Kumar : डीजीपी की तरफ से गठित इंक्वायरी कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल की। कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार को बड़ी राहत मिली है। कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार पर लगे आरोप निराधार पाए गए। इंक्वायरी कमेटी एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच की अगुवाई में बनाई गई थी, जिसमें डीआईजी ( IRB, भोंडसी) व SP शामिल फतेहाबाद थे। कमेटी को यौन शोषण और यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं मिला।
कमेटी ने 5 अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की है। जांच रिपोर्ट में बड़ी बात यह निकली, जिन महिला पुलिस कर्मियों के नाम से शिकायत की गई, उन नाम से जींद जिले में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं मिली। कमेटी ने 168 महिला पुलिस कर्मियों को जांच में शामिल किया था। कमेटी ने अपनी जांच में जींद जिले में एसपी सुमित कुमार के कार्यकाल के दौरान तैनात महिला पुलिसकर्मियों से संबंधित सर्विस रिकार्ड समेत तमाम पहलुओं की भी जांच की।