India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP-Halopa Alliance : प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी आज सिरसा में हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचे। यहां नायब सैनी ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा की।
इस दौरे के दौरान नायब सैनी ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया कि हरियाणा में भाजपा गोपाल कांडा की हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गोपाल कांडा की हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा है।
आपको बता दें कि सिरसा विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले थे और एनडीए के हिस्से के तौर पर 15 सीटों की मांग की थी।
यह भी मालूम रहे कि गीतिका आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद हलोपा के गोपाल कांडा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इतना ही नहीं, वे इस मामले में तिहाड़ जेल में भी रहे थे। पिछले साल ही गोपाल कांडा इस मामले से बरी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। सीएम नायब सैनी हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के निवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने टीजीटी समारोह को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनकी सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।
उन्होंने दावा किया है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे के दौरान विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचाना और खास तौर पर मुलाकात करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही।
आपको यह भी बता दें कि उक्त गठबंधन से हरियाणा भाजपा के सिरसा के स्थानीय नेताओं को बड़ा झटका भी लग सकता है। फिलहाल सिरसा शहरी सीट से गोपाल कांडा की दावेदारी मानी जा रही है।
ऐसे में सिरसा विधानसभा से भाजपा टिकट के दावेदार अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, प्रदीप रतुसरिया को झटका लग सकता है। वहीं गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा सिरसा की रानिया विधानसभा और फतेहाबाद सीट से दावा कर रहे हैं। कुछ भी हो राजनीतिक मुद्दा बड़ा बन गया है।
यह भी पढ़ें : Hisar Airport का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…