India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP-Halopa Alliance : प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी आज सिरसा में हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचे। यहां नायब सैनी ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा की।
इस दौरे के दौरान नायब सैनी ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया कि हरियाणा में भाजपा गोपाल कांडा की हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गोपाल कांडा की हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा है।
आपको बता दें कि सिरसा विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले थे और एनडीए के हिस्से के तौर पर 15 सीटों की मांग की थी।
यह भी मालूम रहे कि गीतिका आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद हलोपा के गोपाल कांडा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इतना ही नहीं, वे इस मामले में तिहाड़ जेल में भी रहे थे। पिछले साल ही गोपाल कांडा इस मामले से बरी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। सीएम नायब सैनी हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के निवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने टीजीटी समारोह को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनकी सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।
उन्होंने दावा किया है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे के दौरान विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचाना और खास तौर पर मुलाकात करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही।
आपको यह भी बता दें कि उक्त गठबंधन से हरियाणा भाजपा के सिरसा के स्थानीय नेताओं को बड़ा झटका भी लग सकता है। फिलहाल सिरसा शहरी सीट से गोपाल कांडा की दावेदारी मानी जा रही है।
ऐसे में सिरसा विधानसभा से भाजपा टिकट के दावेदार अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, प्रदीप रतुसरिया को झटका लग सकता है। वहीं गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा सिरसा की रानिया विधानसभा और फतेहाबाद सीट से दावा कर रहे हैं। कुछ भी हो राजनीतिक मुद्दा बड़ा बन गया है।
यह भी पढ़ें : Hisar Airport का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trains Of Haryana: आगामी 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित…
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में साइन हुआ MOU India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
भाजपा चलाएगी 23 औऱ 24 नवम्बर को सदस्यता के लिए विशेष अभियान, दो दिनों में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को जिला कष्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: पलवल जिले के हथीन में नगर पालिका ने…