प्रदेश की बड़ी खबरें

BJP-Halopa Alliance : भाजपा और हलोपा में हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव : नायब सैनी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP-Halopa Alliance : प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी आज सिरसा में हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचे। यहां नायब सैनी ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा की।

इस दौरे के दौरान नायब सैनी ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया कि हरियाणा में भाजपा गोपाल कांडा की हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गोपाल कांडा की हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा है।

आपको बता दें कि सिरसा विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले थे और एनडीए के हिस्से के तौर पर 15 सीटों की मांग की थी।

यह भी मालूम रहे कि गीतिका आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद हलोपा के गोपाल कांडा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इतना ही नहीं, वे इस मामले में तिहाड़ जेल में भी रहे थे। पिछले साल ही गोपाल कांडा इस मामले से बरी हुए हैं।

BJP-Halopa Alliance : विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं

वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। सीएम नायब सैनी हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के निवास पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने टीजीटी समारोह को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनकी सरकार ने बिना पर्ची व खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।

उन्होंने दावा किया है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे के दौरान विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचाना और खास तौर पर मुलाकात करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही।

कई भाजपा नेताओं को लगेगा झटका

आपको यह भी बता दें कि उक्त गठबंधन से हरियाणा भाजपा के सिरसा के स्थानीय नेताओं को बड़ा झटका भी लग सकता है। फिलहाल सिरसा शहरी सीट से गोपाल कांडा की दावेदारी मानी जा रही है।

ऐसे में सिरसा विधानसभा से भाजपा टिकट के दावेदार अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, प्रदीप रतुसरिया को झटका लग सकता है। वहीं गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा सिरसा की रानिया विधानसभा और फतेहाबाद सीट से दावा कर रहे हैं। कुछ भी हो राजनीतिक मुद्दा बड़ा बन गया है।

Highcourt on Old Pension Scheme : 2006 के बाद नियमित होने वाले कच्चे कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन के हकदार

यह भी पढ़ें : Hisar Airport का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

6 seconds ago

Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…

16 mins ago

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

42 mins ago