होम / Ambala Accident News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे, एंबुलेंस में देरी ने बढ़ाई मुश्किलें

Ambala Accident News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे, एंबुलेंस में देरी ने बढ़ाई मुश्किलें

• LAST UPDATED : August 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Ambala Accident News: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक के दोनों पैर कट गए। बिहार निवासी अमित, जो लुधियाना से दरभंगा जा रहा था, ट्रेन से कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। जब वह सामान लेकर वापस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया। इससे वह सीधे रेल पटरी पर गिर गया और उसके दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए।

खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरा था युवक

बिहार निवासी अमित, जो लुधियाना से दरभंगा जा रहा था, ट्रेन से कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। जब वह सामान लेकर वापस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया। इससे वह सीधे रेल पटरी पर गिर गया और उसके दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए। हादसे के बाद तुरंत उसे अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एंबुलेंस समय पर न पहुंचने से स्थिति गंभीर 

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तुरंत घायल को रेलवे परिसर में पहुंचाया। हालांकि, एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने से स्थिति और गंभीर हो गई। आरपीएफ और अन्य रेलवे कर्मचारियों ने कई बार डायल 112 और नागरिक अस्पताल में कॉल की, लेकिन लगभग 20 मिनट तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस दौरान युवक स्ट्रेचर पर तड़पता रहा। अंततः रेलवे अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन सेवाओं की सुस्त व्यवस्था को उजागर किया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Haryana Crime News: हरियाणा में आधी रात को युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

Faridabad Firing News:18 KM तक पीछा कर बदमाशों ने कार सवार युवक की हत्या, तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT