India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Assembly Elections : हरियाणा में कल 3 बजे के बाद नामांकन भरने का सिलसिला थम चुका है और इसी बीच हरियाणा के जिला अंबाला में कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा के आजाद नॉमिनेशन भरने के मामले पर पिता निर्मल सिंह ने पल्ला झाड़ लिया है।
मालूम रहे कि निर्मल सिंह को कांग्रेस द्वारा अंबाला शहर से टिकट गई है। बेटी चित्रा लगातार टिकट की प्रतीक्षा में थी लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो फिर चित्रा ने निदर्लीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। चित्रा के इस फैसले को लोगों ने भी काफी सराहा।
मालूम यह भी रहे कि कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले निर्मल सिंह ने अपनी पुत्री चित्रा के साथ दो साल तक आम आदमी पार्टी (AAP) में अपनी सेवाएं दी थी लेकिन 5 जनवरी को उन्होंने आप से रिजाइन दे दिया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया।
Haryana-AAP: केजरीवाल को मिली जमानत, जानिए हरियाणा चुनाव में आम आदमी को कितना होगा फायदा ?