अंबाला अटल कैंसर केयर केंद्र में अटेंडेंट्स के लिए बनेगा हॉस्टल : मनोहर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहे मौजूद

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
अंबाला अटल कैंसर केयर केंद्र न्यूज: हरियाणा में आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंबाला छावनी में अटल कैंसर केयर केंद्र को 9 मई को जनता को समर्पित कर दिया है। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सांसद श्री रतन लाल कटारिया और अन्य कैबिनेट मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का यह अवसर गौरव का दिन है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से इतनी बड़ी सौगात राज्य को मिली है।

मरीज के अटेंडेंट को भी नहीं आने दी जाएगी परेशानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अत्याधुनिक केंद्र के साथ मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट की सुविधा के लिए 100 लोगों की क्षमता का हॉस्टल भी बनाया जाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी किसी प्रकार की जरूरत होगी तो उसके लिए भी तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि इस अत्याधुनिक केंद्र में कैंसर के संपूर्ण इलाज के लिए दुनिया की नवीनतम तकनीक वाली केवल दो मशीनें पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और सिंगल फोटॉन एमिशन टोमोग्राफी लगाई जानी हैं। साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अटेंडेंट के लिए हॉस्टल के लिए उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज को कहा कि इसके लिए वो जमीन तलाश लें, ताकि इसको लेकर काम शुरू किया जा सके।

गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए पेंशन का ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि स्टेज थ्री और फोर के कैंसर मरीजों को हरियाणा सरकार द्वारा अढाई हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही थैलेसिमिया और हीमोफीलिया के मरीजों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की गई है। सरकार द्वारा एड्स के रोगियों को पहले से ही पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा उनको बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ भी दिया जा रहा है।

प्रदेश के हर जिले में 2025 तक बनेंगे मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर का इलाज आयुष्मान के अंतर्गत मुफ्त होगा, इसके तहत 5 लाख तक के इलाज का खर्च वहन होगा। मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही अंबाला छावनी में बने अटल कैंसर केयर केंद्र को आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोगियों के इलाज के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्पेशलाइज्ड डॉक्टर तैयार किए जा रहे हैं। प्रदेश के हर जिले में 2025 तक मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे। सरकार ने एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई हैं और भविष्य में भी इन सीटों को बढ़ाया जाएगा, ताकि डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। जल्द ही प्रदेश में 1000 की जनसंख्या के ऊपर एक डॉक्टर के पैमाने को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अंबाला में कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करना मेरे लिए सौभाग्य : नड्डा

अंबाला छावनी में अटल कैंसर केयर केंद्र के उद्घाटन अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि अंबाला में कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का बड़ा कैंसर केयर सेंटर अंबाला में बना, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बधाई के पात्र हैं। इसके बनने के बाद अब एक ही छत के नीचे कैंसर का पूरा इलाज संभव होगा। अंबाला का ये सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ के बाद उत्तर भारत में सबसे अत्याधुनिक है, जिससे आस पास के राज्यों को भी काफी फायदा मिलेगा। इसके अलावा, हरियाणा के बाढ़सा में भी कैंसर अस्पताल बनाया गया है। कैंसर का जल्दी स्टेज में पता चल जाए, इसके लिए सरकार के प्रयास जारी हैं। जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने जो योजनाएं लागू कीं वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि तकनीक के साथ मिलकर हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1147 हेल्थ वेलनेस सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं। हरियाणा आक्सीजन के लिए भी आत्मनिर्भर हो चुका है।

यह भी पढ़ें :अंबाला में अटल कैंसर केयर केंद्र का उद्घाटन

यह भी पढ़ें : जानिए आज इतने कोरोना के केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Former MP Krishna Lal Panwar के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर 20 दिसंबर को होगा चुनाव 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former MP Krishna Lal Panwar  : हरियाणा से पूर्व राज्य…

9 hours ago

Kaithal News : युवक की हत्या करने के मामले में 4 दोषियों को उम्रकैद, मामूली सी कहासुनी पर दिया था बड़ी वारदात को अंजाम 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदिता कौशिक की…

10 hours ago

Ambala Central Jail में हुआ कुछ ऐसा….पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जानें क्या है मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Central Jail : अंबाला का सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में…

10 hours ago

Road Accidents को रोकने के लिए पानीपत प्रशासन उठाएगा ये महत्वपूर्ण कदम, जानें प्रशासन का एक्शन प्लान 

150 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी आधुनिक गर्म जैकेट व रिर्चाजेबल टोर्च : एसपी…

10 hours ago