India News (इंडिया न्यूज़), Amba Airport, चंडीगढ़ : अंबाला छावनी एयरपोर्ट का नाम में अब परिवर्तन किया जाएगा। जी हां, इसके बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सीएम को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है। गृहमंत्री का कहना है कि अंबाला का नाम अंबा देवी के नाम से लिया गया है। अंबाला में इसका प्राचीन मंदिर भी है। इसलिए अंबाला छावनी एयरपोर्ट का नाम अंबा हवाई अड्डा होना चाहिए।
वहीं यह भी बता दें कि सुबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की मंजूरी दे चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस नवंबर में यहां से श्रीनगर, वाराणसी और आगरा और के लिए हवाई उड़ान भर सकेंगे। हवाई उड़ान शुरू होने के बाद आसपास के राज्यों को काफी लाभ मिलेगा।
घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती 20 एकड़ जमीन लगभग 133 करोड़ की खरीदी है। सेना के साथ हुए MOU के तहत जब भी सेना को जरूरत होगी तो हरियाणा सरकार इतनी ही कीमत के बदले सेना को जरूरत अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर देगी। एलायंस एयर की यहां से सुविधा शुरू होगी जिसको लेकर दोनों में पहले ही समझौता हो चुका है।
अंबाला में इस प्रोजेक्ट से जीटी बेल्ट के लोगों को सीधा फायदा होगा। अभी हवाई यात्रा के लिए यहां के लोगों को या तो चंडीगढ़ आना पड़ता है या फिर वे दिल्ली जाते हैं। अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहीं से लोगों को सेवा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें : Uttrakhand Landslide : कुरुक्षेत्र बैंक प्रबंधक सहित परिवार के 5 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : Mountaineer Anita Kundu : मुख्यमंत्री की ओएसडी बनी अनीता कुंडू
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…