होम / अंबाला: बिल सैनिटाइजर का, टैंकर शराब से लबालब, CIA ने दबोचा

अंबाला: बिल सैनिटाइजर का, टैंकर शराब से लबालब, CIA ने दबोचा

• LAST UPDATED : June 28, 2021

अंबाला/अमन कपूर

अंबाला पुलिस ने अवैध शराब तस्करों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.अंबाला सीआईए ने कार्रवाई करते हुए सैनिटाजर की आड़ में एल्कोहल तस्करी का भंडाफोड़ किया है.शाहपुर बस स्टैंड पर नाकेबंदी कर एल  स्टोसीआईए ने गुप्त सुचना के अधार पर नाकेबंदी कर एक टैंकर को पकड़ा है.जिसमें से 25000 लीटर ईएनए (एक्सट्रा न्यूट्रल एल्कोहल) बरामद की और टैंकर चालक को हिरासत में लिया.

जानकारी देते हुए सीआईए (CIA) ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर उन्होंने शाहपुर बस स्टैंड पर नाकाबंदी की और ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूट्रल एलकोहल) से भरा हुआ टैंकर पकड़ा जिसमें 25000 लीटर ईएनए बरामद की जिसका बिल सैनिटाइज़र के नाम पर कटा हुआ था. और इसका प्रयोग अवैध शराब के लिए किया जाना था.अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश से एल्कोहल लाकर उसे अंबाला, चंडीगढ़ और अमृतसर में सप्लाई किया जाता था.

इस मामले अधिकारी ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है और कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.फिलहाल इसके तार अंबाला में कहीं नहीं मिले लेकिन कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा .

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT