होम / AMBALA: अवैध शराब ज़ब्त

AMBALA: अवैध शराब ज़ब्त

BY: • LAST UPDATED : June 12, 2021

संबंधित खबरें

अम्बाला/ कपील अग्रवाल

 

अम्बाला(Ambala) के मंडोर में शराब से भरे दो ट्रक गुप्त सुचना के आधार पर पकडे गए है. अम्बाला में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. देर रात अम्बाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पकडे गए ट्रको में 3 हज़ार पेटी से ज्यादा शराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ऐसा पहली बार नही हुआ है, पहले भी कईं बार अम्बाला में अवैध शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई है. बंद गोदाम में मिले शराब से भरे दो ट्रक मे नकली शराब बताई जा रही है. पुलिस प्रशासन और एक्साइज डिपार्टमेंट(Excise Department) करवाई में जुटा गई है. अम्बाला से शराब दूसरे राज्यों तक सप्लाई की जाती है इसलिए अम्बाला में शराब माफियाओं के हौसले रोजना बुलंद  होते जा रहे है. देर रात भी अम्बाला के जड़ौत रोड पर मंडोर में बंद गोदाम में  शराब से भरे दो ट्रक पुलिस ने बरामद किये है.

बताया जा रहा है यह गोदाम जगजीत की  अवैध कॉलोनी में बना हुआ है पुलिस को मिली सूचना के अनुसार जब पुलिस ने इस अवैध गोदाम पर छापा मारा तो बाहर से शटर बंद थे लेकिन अंदर जाने पर इस गोदाम के भीतर दो शराब के अवैध ट्रक मौजूद थे. लेकिन इन ट्रकों में ड्राइवर और क्लीनर गायब मिले डीएसपी हेडक्वार्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि पकड़ी हुई शराब अवैध है और इसकी जांच की जाएगी. डीएसपी ने कहा कि मिली सूचना के अनुसार यह गोदाम मित्तल का बताया जा रहा है और जो भी इस मामले में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

फिलहाल पुलिस ने एक्साइज विभाग के वीडियो भगत सिंह की मौजूदगी में दोनों ट्रकों को पंजोखरा थाने में अपनी कस्टडी में लिया है. वही एक्साइज विभाग के ईटीओ का कहना है कि पुलिस से मिली सूचना और मौके पर गोदाम में मिले  दो अवैध शराब के ट्रको को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और इसकी कार्रवाई जारी है.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT