होम / अंबाला मेयर शक्ति रानी शर्मा ने किया हाइ-वे का दौरा, ‘समस्याओं का होगा जल्द समाधान’

अंबाला मेयर शक्ति रानी शर्मा ने किया हाइ-वे का दौरा, ‘समस्याओं का होगा जल्द समाधान’

BY: • LAST UPDATED : August 10, 2021

अंबाला/

अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा अंबाला शहर के पास हाईवे के आस पास के गांव के लोगों  की शिकायत पर दौरा करने पहुंची,  हाईवे पर जगह-जगह कट होने  चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, घेल के रहने वाले लोगों ने  गंदे पानी की निकासी और पार्क की बदहाली का मामला भी मेयर के सामने रखा, मेयर शक्ति रानी शर्मा ने जनता की समस्याओं सुन तुरंत अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए।

अंबाला शहर के पास हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कई कट हैं, जिसके चलते पिछले कुछ सालों से यहां कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है, इस समस्या के निदान को लेकर आस-पास के कई गांव सरकार से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं हो पाया।

समस्या का हल न निकलने के चलते अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ग्रामीणों की शिकायत पर नेशनल हाईवे का दौरा करने पहुंची,  जहां  कालू माजरा,घेल,लहारसा वासियों के रोड के कटों की समस्या के बारे में बताया गया, इस पर मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि मेरे पास ग्रामीणों की शिकायत आयी थी, जिस पर मैं  दौरा करने पहुंची हूं, जनता ने चुनाव के समय में भी इन समस्याओं को रखा था, घेल गांव के पास कोई भी कट नहीं है यहां पर ओवरब्रिज बनाने की मांग है, अधिकारियों को इस पर जल्द कार्रवाई करने को कहा है, ग्राम वासियों ने बाढ़ आने की समस्या भी बताई है, क्योंकि यहां निकासी की दिक्कत है अधिकारियों ने बड़े तालाब से पाइप डाल पानी की निकासी करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान मेयर ने घेल गांव में बने हर्बल पार्क का भी निरीक्षण किया तो, वहां गंदगी के ढ़ेर और आवारा जानवर घूमते मिले इस पर मेयर ने कहा कि पार्क की काफी दुर्दशा है, गांव वालों को आरडब्लूए(RWA) बनाने का सुझाव दिया है, जिसके तहत  निगम पार्क के लिए माली उपलब्ध कराया जाएगा।

मेयर शक्ति रानी शर्मा के दौरे से ग्रामीण और स्थानीय पार्षद काफी सन्तुष्ट नजर आए,   पार्षद राजिंदर कौर ने कहा कि मेयर मैडम आज इलाके का निरीक्षण करने पहुंची हैं हमें पूरी उम्मीद है यहां की जनता की समस्याओं का जल्द हल होगा, यहां पर स्कूल होने के कारण बच्चों को सड़क पार करनी पड़ती है, जिससे हादसे का डर बना रहता है इसलिए अंडरब्रिज की मांग की जा रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT