होम / Ambala News : आवारा पशुओं के लिए अंबाला बना शरणस्थली, आए दिन हो रहे हादसे

Ambala News : आवारा पशुओं के लिए अंबाला बना शरणस्थली, आए दिन हो रहे हादसे

• LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala News : अंबाला में बेसहारा पशुओं से आये दिन हादसे हो रहे हैँ जिसके कारण आम जन मानस को हर जगह परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवारा पशुओं की वजह से आये दिन जहाँ दुर्घटनाएं होती हैँ वहीँ अक्सर ये आवारा पशु लोगों को चोटिल करने का भी काम करते हैँ, लेकिन इस सबके बावजूद इन आवारा पशुओं पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही।

Ambala News : बेसहारा पशुओं के कारण सड़कों पर आए दिन भगदड़

अंबाला में आवारा, बेसहारा पशुओं के कारण सड़कों पर आये दिन भगदड़ दिखाई देती है। इन आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। बस इतना ही नहीं, अंबाला नगर निगम हो या नगर परिषद दोनों के द्वारा ही सफाई व्यवस्था दरुस्त न होने के कारण ये आवारा पशु शहर की मुख्य सड़कों पर लगे कूड़े के ढेरों में मुंह मारते नजर आते हैँ।

Neeraj Bawana Gang के बदमाश दिनेश उर्फ पापा के आवास पर NIA की दस्तक, सर्च अभियान घंटों से जारी

प्रशासन को इन आवारा पशुओं पर नकेल कसे

बस इतना ही नहीं अंबाला की सड़कों पर ये आवारा पशु अक्सर आपस में भिड़ते भी नजर आते हैँ, जिससे कई बारी पब्लिक प्रॉपर्टी का भी नुक्सान हो जाता है। लोगों की मांग है की प्रशासन को इन आवारा पशुओं पर नकेल कसनी चाहिए ताकि इनसे होने वाले हादसों को रोका जा सके।

Rewari Female Lawyer Murder : महिला वकील की पहले ऐसे की हत्या और फिर…, पति कई माह पहले कर चुका सुसाइड

ये बोले नगर परिषद के चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर

चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर विनोद बेनीवाल ने कहा कि परिषद द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़ने का ठेका दिया गया है, जिसके तहत वह अब तक आसपास की गऊशालाओं में लगभग 150 पशुओं को पहुंचा भी चुके हैँ। उन्होंने यह भी बताया कि शहर से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए भी कई बारी टेंडर लगाया, लेकिन कोई भी पार्टी टेंडर भरने में रुची नहीं दिखा रही।

HKRNL के माध्यम से की नियुक्तियां सवालों के घेरे में, हाईकोर्ट का नोटिस जारी