India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala News: अंबाला के पपलौथा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें निर्माणाधीन होटल की बिल्डिंग में काम कर रहे दो मजदूरों को करंट लग गया। हादसे में 20 वर्षीय नितिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीहटा गांव का बंटी गंभीर रूप से झुलस गया। बंटी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
साहा पुलिस ने मृतक नितिन के शव का पोस्टमार्टम छावनी नागरिक अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक नितिन के पिता, कृष्ण कुमार ने होटल मालिक गौरव शर्मा पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माणाधीन स्थल पर नंगे बिजली के तार और छत पर जमा पानी के कारण उनके बेटे को करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
नितिन के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले 20-25 दिनों से ब्राह्मण माजरा के निकट गौरव शर्मा के निर्माणाधीन होटल में पेंट और पीओपी का काम कर रहा था। हादसे के दिन, सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर नितिन रोज की तरह काम पर गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद, सुबह 10 बजे के करीब, उन्हें गांव के एक युवक से खबर मिली कि उनके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि नंगे तार और पानी से भरी छत नितिन की मौत का कारण बने। कृष्ण कुमार ने बताया कि वह खुद भी मजदूरी करते हैं और उनके परिवार में नितिन सबसे बड़ा बेटा था। साहा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल मालिक गौरव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Jalandhar Crime News: सूर्या एन्क्लेव में युवती से छेड़छाड़ पर हंगामा, विरोध करने पर तीन लोग घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…