इंडिया न्यूज, Haryana (Ambala News) : हरियाणा के जिला अंबाला में शादी को लेकर जश्न मनाया जा रहा था कि सुबह शादी का रंग एकदम फीका पड़ गया। जी हां, अंबाला में परिवार और रिश्तेदार शादी का जश्न मना रहे थे कि इसी बीच मालूम हुआ कि बारात चढ़ने से पहले ही दूल्हा घर से फरार हो गया है।
मामला सामने आते ही परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। आपको जानकारी दे दें कि फरार दूल्हे की बारात नारायणगढ़ के कक्कड़ माजरा गांव में जानी थी।
गांव सुभरी निवासी पिता अजमेर राम ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके बेटे सोहन लाल की 15 जनवरी को शादी थी। परिवार में शादी को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी थी, रिश्तेदार भी घर आ चुके थे कि सोहन लाल अलसुबह 4 के आसपास घर से गायब हो गया।
परिजनों ने बताया कि तलाश के दौरान बराड़ा रेलवे स्टेशन पर सोहन लाल की बाइक मिली है। फिलहाल परिजनों ने बराड़ा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा तलाश करने पर सूचना मिली कि युवक पंजाब चला गया था, लेकिन रविवार रात वापस लौट आया। जानकारी यह भी सामने आई है कि इससे पहले भी युवक कई बार घर से जा चुका है और वापस लौट आता है।
ये भी पढ़ें : India Coronavirus : देशभर में थमता नजर आ रहा कोरोना, आज मात्र इतने केस
ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash VIDEO : नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, 5 भारतीय भी बने अकाल मौत का ग्रास