प्रदेश की बड़ी खबरें

Ambala News: अंबाला के बिहटा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

India News (इंडिया न्यूज़), Ambala News: अंबाला के बिहटा गांव में महिला की मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर ही साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार ससुराल पक्ष वाले झगड़ा कर चुके हैं और पंचायते भी हो चुकी है। सोमवार को सूचना मिली कि बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के भाई गोपाल की शिकायत पर 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2010 में हुई थी शादी

अंबाला के बिहटा गांव में महिला की मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर ही साजिश के तहत हत्या करने के आरोप लगाए है। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतका के भाई ने बताया कि बहन आशा रानी कि शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सन् 2010 में बिहटा निवासी संजीव कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आशा रानी के साथ संजीव कुमार व संजीव का भाई रजत कुमार, ससुर फग्गु राम, सास महिंद्रों देवी ने झगड़ा करना शुरु कर दिया था।

इनके लड़ाई-झगडे़ में संजीव की मासी का लड़का गोल्डी भी शामिल था। आरोप लगाया कि गोल्डी ने बहन के सिर मे डंडा मारकर सिर फाड़ दिया था। ससुराल पक्ष वाले कई बार मारपीट व झगड़ा करते थे और मानसिक रूप से परेशान भी करते थे। इसको लेकर पंचायत भी हुई लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखा। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी बहन को न्याय दिलाया जाए।

6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में जानकारी देते हुए साहा थाना एसएचओ ने बताया की कल उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बिहीटा में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने बॉडी को कब्जे में लिया और सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाकर जांच शुरू की थी जिसके बाद शाम को उन्हें एक लिखित दरखास्त भी प्राप्त हुई फिलहाल उस मामले में कार्रवाई जारी है परियों के कहे मुताबिक 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Sandeep Singh Controversy : संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on BJP-JJP : किसानों को एमएसपी और मुआवजा देने में नाकाम गठबंधन सरकार : हुड्डा 

यह भी पढ़ें : Big Road Accident in Rajasthan : ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत

News Desk

Share
Published by
News Desk

Recent Posts

Grandfather Raped : पानीपत में कोई और नहीं, दादा ने ही पोती से कर डाला रेप, तीन माह की गर्भवती

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…

15 mins ago

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

14 hours ago