होम / अंबाला: पुलिस ने कोचिंग सेंटर पर छापा मार 125 लोगों को पकड़ा

अंबाला: पुलिस ने कोचिंग सेंटर पर छापा मार 125 लोगों को पकड़ा

• LAST UPDATED : June 24, 2021

अंबाला/अमन कपूर

अंबाला मे पुलिस ने जलबेड़ा रोड पर स्थित  इंडिपेंडेंट फैशन कोचिंग सेंटर पर छापा मारा है. पुलिस को कोचिंग सेटर मे करीब 125 युवा मिले है. हरियाणा में अभी तक लॉकडाउन के कारण कोचिंग सेंटर को खोलने की अनुमति नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि कोरोना नियमों की उलंघ्ना कर भीड़ इकठी करने पर संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मौजूद युवाओ से पूछताछ की जा रही है.

हरियाणा में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नाम से पाबंदिया जारी है. शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल खोलने की अनुमति नही दी गई है. आज अंबाला पुलिस ने सूचना के आधार पर बिना अनुमति के चल रहे एक फैशन कोचिंग संस्थान पर छापा मारा है. जहाँ पर पुलिस को 125 युवक और युवतियां मौके पर पाए गए है. जिनमे ज्यादातर दूसरे राज्यों के रहने वाले है.बेरोजगार युवाओं को बिज़नेस ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता था. 3 दिन ट्रेनिंग के बाद उनको बिज़नेस के नाम पर कंपनी जॉइन करवाई जाती थी. फिर युवकों को कंपनी के साथ जोड़ने के लिए बोला जाता था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमे सूचना मिली थी कि यहाँ पर एक फैशन कोचिंग संस्थान बिना परमिशन के चल रहा है. जहाँ पर 125 के करीब युवक और युवतियां है. फिलहाल संस्थान के पास परमिशन है या नही इसकी जांच की जा रही है. कंपनी मालिक को भी सभी कागजात लेकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. संस्थान मालिकों पर कोरोना काल के नियमों की उलंघ्ना करने का मामला भी दर्ज किया जाएगा. फिलहाल बच्चों से पूछताछ की जा रही है.

 

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंडिपेंडेंट फैशन कंसलटेंट नाम की यह कम्पनी अंबाला में 2017 से चल रही है जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वही सेंटर में मोजूद झारखंड से  आए युवकों का कहना है कि वह यहां 3 दिन पहले आए थे उनको उनके दोस्त द्वारा यहां पर बुलाया गया था. यहाँ पर बिज़नेस करने की ट्रेनिंग कहकर बुलाया गया था. बेरोजगारी के कारण यहां काम करने आए थे.

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT