अंबाला/अमन कपूर
अंबाला मे पुलिस ने जलबेड़ा रोड पर स्थित इंडिपेंडेंट फैशन कोचिंग सेंटर पर छापा मारा है. पुलिस को कोचिंग सेटर मे करीब 125 युवा मिले है. हरियाणा में अभी तक लॉकडाउन के कारण कोचिंग सेंटर को खोलने की अनुमति नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि कोरोना नियमों की उलंघ्ना कर भीड़ इकठी करने पर संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मौजूद युवाओ से पूछताछ की जा रही है.
हरियाणा में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नाम से पाबंदिया जारी है. शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल खोलने की अनुमति नही दी गई है. आज अंबाला पुलिस ने सूचना के आधार पर बिना अनुमति के चल रहे एक फैशन कोचिंग संस्थान पर छापा मारा है. जहाँ पर पुलिस को 125 युवक और युवतियां मौके पर पाए गए है. जिनमे ज्यादातर दूसरे राज्यों के रहने वाले है.बेरोजगार युवाओं को बिज़नेस ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता था. 3 दिन ट्रेनिंग के बाद उनको बिज़नेस के नाम पर कंपनी जॉइन करवाई जाती थी. फिर युवकों को कंपनी के साथ जोड़ने के लिए बोला जाता था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमे सूचना मिली थी कि यहाँ पर एक फैशन कोचिंग संस्थान बिना परमिशन के चल रहा है. जहाँ पर 125 के करीब युवक और युवतियां है. फिलहाल संस्थान के पास परमिशन है या नही इसकी जांच की जा रही है. कंपनी मालिक को भी सभी कागजात लेकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. संस्थान मालिकों पर कोरोना काल के नियमों की उलंघ्ना करने का मामला भी दर्ज किया जाएगा. फिलहाल बच्चों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंडिपेंडेंट फैशन कंसलटेंट नाम की यह कम्पनी अंबाला में 2017 से चल रही है जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वही सेंटर में मोजूद झारखंड से आए युवकों का कहना है कि वह यहां 3 दिन पहले आए थे उनको उनके दोस्त द्वारा यहां पर बुलाया गया था. यहाँ पर बिज़नेस करने की ट्रेनिंग कहकर बुलाया गया था. बेरोजगारी के कारण यहां काम करने आए थे.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…