इंडिया न्यूज, अम्बाला।
Ambala Property ID हरियाणा जनचेतना पार्टी (Haryana Janchetna Party) के पार्षद राजेश मेहता (Rajesh Mehta) व सरदूल सिंह (Sardul Singh) ने संयुक्त रूप से बताया कि अम्बाला शहर के वार्डों में लोगों को अपनी प्रापर्टी आईडी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मेयर शक्ति रानी शर्मा (Mayor Shakti Rani Sharma) ने इस विषय पर संज्ञान लिया और निगम अधिकारियों से विचार-विमर्श करके संबंधित एजेंसी को इस विषय में लोगों को आ रही दिक्कतों को दूर करने व जल्द से जल्द सही प्रापर्टी आईडी बनाने के लिए कहा। गौरतलब है कि पूर्व में उक्त एजेंसी द्वारा बिना वार्ड पार्षदों के अपने आप सर्वे करवाकर लोगों को जल्दबाजी में नोटिस जारी कर शहर के लोगों को भ्रम में डालने का काम किया था, जिससे लोगों में हड़कम्प मचा हुआ था, क्योंकि इसमें प्रापर्टी की आईडी व पैमाइश को लेकर बहुत त्रुटियां सामने आई थीं।
शहर के लोग अपनी इन समस्याओं को लेकर मेयर शक्तिरानी शर्मा के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे और इस समस्या से निवारण की गुहार लगाई थी। निर्देशों के अनुसार संबंधित एजेंसी के कर्मचारी उस वार्ड के पार्षद को साथ लेकर ही अब उसी वार्ड में एक स्थान पर बैठकर लोगों के प्रापर्टी के रिकॉर्ड को चेक कर सही प्रॉपर्टी आईडी बनाने का काम करेंगे।
मेयर के आदेशों पर अमल करते हुए उक्त एजेंसी द्वारा एक शेड्यूल तैयार किया गया है जिसमें एजेंसी के कर्मचारी हर वार्ड में 2 दिन का कैम्प उसी वार्ड के पार्षद को साथ लेकर एक जगह सुनिश्चित कर लोगों को जागरूक कर प्रापर्टी आईडी में आ रही दिक्कतों को दूर करने का काम करेगी, जिसका ब्यौरा इस प्रकार है। वार्ड नं. 1 व 11 (तिथि 5 अप्रैल व 18 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 2 व 12 (6 अप्रैल व 19 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 3 व 13 (7 अप्रैल व 20 अप्रैल), वार्ड नं. 4 व 14 (तिथि 8 अप्रैल व 21 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 5 व 15 (तिथि 9 अप्रैल व 22 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 6 व 16 (तिथि 11 अप्रैल व 23 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 7 व 17 (तिथि 12 अप्रैल व 25 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 8 व 18 (13 अप्रैल व 26 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 9 व 19 (15 अप्रैल व 27 अप्रैल 2022), वार्ड नं. 10 व 20 (16 अप्रैल व 28 अप्रैल 2022) किसी भी पूछताछ के लिए शहर के लोगों को संबंधित वार्ड पार्षद से संपर्क कर अपना स्थान व समय सुनिश्चित कर लेना चाहिए।
Also Read: All MLA Said In Assembly session चंडीगढ़ मुद्दे पर हरियाणा दोबारा करे सुप्रीम कोर्ट का रुख
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: सिरसा जिले में पराली जलाने की घटनाएं एक…
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…