होम / Ambala Railway Division : धुंध के कारण इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, जनवरी से पुराने नंबरों के साथ चलेंगी गाड़ियां

Ambala Railway Division : धुंध के कारण इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, जनवरी से पुराने नंबरों के साथ चलेंगी गाड़ियां

• LAST UPDATED : December 19, 2024
  • अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Railway Division : धुंध का असर रेल यातायात पर दिखाई देने लगा है। अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी दी कि धुंध के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि हरियाणा में फिलहाल धुंध की स्थिति ज्यादा नहीं है, लेकिन पंजाब और गंगा-यमुना बेल्ट के इलाकों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम में घने कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

Ambala Railway Division : पुराने नंबरों से यात्रियों में नहीं पैदा होगा भ्रम

वहीं आपको जानकारी दे दें कि कोविड महामारी के दौरान बहाल की गई ट्रेनों को 0 नंबर के साथ चलाया गया था और उन्हें मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया था। अब रेलवे ने इन ट्रेनों को 1 जनवरी से उनके पुराने नंबरों के साथ ही चलाने का फैसला किया है। सीनियर डीसीएमने कहा कि पुराने नंबर बहाल होने से यात्रियों की भ्रम की स्थिति खत्म होगी। हालांकि, यात्रियों की यात्रा पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

HCS-HPS Transferred : हरियाणा में 47 एचसीएस, 82 एचपीएस के तबादले, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश किए जारी

फिलहाल अंबाला क्षेत्र में धुंध का प्रभाव कम

कोहरे का मौसम रेलवे परिचालन में बड़ी चुनौती बनता है। अंबाला क्षेत्र में फिलहाल धुंध का प्रभाव कम है, लेकिन पंजाब, यूपी, बिहार और बंगाल में कोहरे की स्थिति ने ट्रेनों की गति और समय-सारणी पर प्रभाव डाला है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के परिचालन की जानकारी अवश्य लें। ट्रेनें रद्द होने और नए नंबरों के साथ परिचालन शुरू होने की अधिक जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त की जा सकती है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड से छूटेगी कंपकंपी, शीतलहर का कहर अब भी जारी, जानिए आज का ताजा अपडेट

Kurukshetra News : हरियाणा की संगत तथा पंथ हितैषियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव लड़ने के लिए बनाई ‘हरियाणा सिख पंथक पार्टी’