India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Railway Division : धुंध का असर रेल यातायात पर दिखाई देने लगा है। अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी दी कि धुंध के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि हरियाणा में फिलहाल धुंध की स्थिति ज्यादा नहीं है, लेकिन पंजाब और गंगा-यमुना बेल्ट के इलाकों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम में घने कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि कोविड महामारी के दौरान बहाल की गई ट्रेनों को 0 नंबर के साथ चलाया गया था और उन्हें मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया था। अब रेलवे ने इन ट्रेनों को 1 जनवरी से उनके पुराने नंबरों के साथ ही चलाने का फैसला किया है। सीनियर डीसीएमने कहा कि पुराने नंबर बहाल होने से यात्रियों की भ्रम की स्थिति खत्म होगी। हालांकि, यात्रियों की यात्रा पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
कोहरे का मौसम रेलवे परिचालन में बड़ी चुनौती बनता है। अंबाला क्षेत्र में फिलहाल धुंध का प्रभाव कम है, लेकिन पंजाब, यूपी, बिहार और बंगाल में कोहरे की स्थिति ने ट्रेनों की गति और समय-सारणी पर प्रभाव डाला है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के परिचालन की जानकारी अवश्य लें। ट्रेनें रद्द होने और नए नंबरों के साथ परिचालन शुरू होने की अधिक जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त की जा सकती है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…