होम / Ambala : चोरो ने कपड़ो की दुकान की दीवार तोड़कर की चोरी

Ambala : चोरो ने कपड़ो की दुकान की दीवार तोड़कर की चोरी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 11, 2021

अम्बाला/अमन कपूर

अम्बाला के व्यस्तम बाजार राय मार्किट में चोरो ने कपड़े की दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दूकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

अंबाला कैंट के व्यस्तम बाजार राय मार्किट में आज चोरों ने कपड़े की दुकान के पीछे की दीवार मे सेंध लगाकर दुकान के अंदर आए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार दीपक की माने तो चोर दुकान के गले में रखे 80 हजार रूपये और कुछ कपड़ा चोरी कर ले गए है.  इस तरह से उनका लगभग एक लाख रुपये का नुक्सान हुआ है. दुकान मालिक ने पुलिस मे इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

एसएचओ थाना सदर विजय ने बताया कि राय मार्केट में दुकान में पीछे से सेंध लगाकर दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि यह दुकान एचडीएफसी बैंक का एटीएम के साथ लगती है. लेकिन वहां से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. और सीसीटीवी की फुटेज भी इकट्ठे कर मामले जांच की जा रही है.

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT