होम / मात्र 12 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचेगी एम्बुलेंस

मात्र 12 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचेगी एम्बुलेंस

• LAST UPDATED : March 27, 2021

गुरुग्राम/देवेंद्र भारद्वाज

गुरूग्राम में अब दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंसजल्दी पहुंचेहगी….पहले जहां 15 मिनट में एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंचती थी..अब वही केवल 12 मिनट के अंदर एंबुलेंस दुर्घटना की जगह पहुंच जायेगी, जिससे पीडित व्यक्ति को समय पर प्राथमिक उपचार मिल पायेगा।

एंबुलेंस अब 15 मिनट की जगह 12 मिनट में  ही पहुंचेगी

गुरूग्राम में सड़क पर दुर्घटनाओं में घायलों के बेहतर और जल्द उपचार के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है… जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है, लेकिन एंबुलेंस हाईवे पर या कुछ ऐसे स्थानों पर जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं… उन इलाकों में एंबुलेंस अब 15 मिनट की जगह 12 मिनट में  ही पहुंच जायेगी…इसके लिए आरटीए विभाग की तरफ से योजना बनाई गई है।

इसके अलावा विभाग की तरफ से अस्पतालों की सहायता से हाईवे… और दूसरे सड़कों पर एंबूलेंस की संख्या को भी बढ़ाया गया है…गुरूग्राम में शंकर चौक, राजीव चौक, हीरोहोंडा चौक समेत कई ब्लैक स्पोट पर जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती थीं…वहां एंबुलेंस खड़ी करने के का प्लान भी तैयारी किया जा रहा है… इस पर योजना पूरी तरह से तैयार हो गई है…बता दें जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा, गुरूग्राम आरटीए विभाग की तरफ से पहले इस पर सर्वे किया गया…उसके बाद इस योजना को तैयार कर इसे अब शुरू करने के लिए तैयारी भी की जा रही है…..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT