होम / Amit Shah Haryana Visit : प्रदेश में 16 जुलाई को हरियाणा का दौरा कर सकते हैं अमित शाह

Amit Shah Haryana Visit : प्रदेश में 16 जुलाई को हरियाणा का दौरा कर सकते हैं अमित शाह

• LAST UPDATED : July 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amit Shah Haryana Visit: देश के गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में पहुंचे थे और अब विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोबारा 16 जुलाई को हरियाणा के महेंद्रगढ़ का दौरा कर सकते हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 3 महीने शेष हैं। एक माह पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। पार्टी की 5 लोकसभा सीटें घट गई हैं। इस झटके से उभरने के लिए भाजपा की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह खुद तैयारियों का जायजा लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं।

Amit Shah Haryana Visit : 17 दिनों में होगा दूसरा दौरा

17 दिन के भीतर अमित शाह का ये दूसरा हरियाणा दौरा हो सकता है। संभावना है कि शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे। वे कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे और उन्हें आगामी चुनावी की रणनीति की जानकारी देंगे। बता दें कि, 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को उम्मीद के अनुरूप हरियाणा में सफलता नहीं मिल पाई।

पिछली बार लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर 10 की 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी और कांग्रेस को इस बार 5-5 सीटें मिली है। बीजेपी कई अहम सीटें हार गई। हरियाणा में अक्टूबर माह में चुनाव प्रस्तावित है। बीजेपी लगातार दो बार से हरियाणा की सत्ता पर काबिज है। ऐसे में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अभी से बीजेपी की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Haryana Monsoon Updates : प्रदेश में 12 जूलाई से माॅनसून में दिखेगी तेजी