India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही रैलियों का दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं। इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी भी जुटी हुई है।आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा रद्द हो गया। आज उन्हें यहां जन आशीर्वाद रैली में आना था।
CM Nayab Saini के चचेरे भाई ने मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से पेश की दावेदारी
आपको बता दें कहीं न कहीं बीजेपी सरकार में फूट पड़ी हुई नजर आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री नहीं चाहते कि कोई भी अन्य पार्टी का सदस्य बीजेपी में शामिल हो। आपको बता दें कि अमित शाह पिछले दिनों पंचकूला में भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में साफ कह चुके हैं कि अब भाजपा में कोई जॉइनिंग नहीं होनी चाहिए, क्योंकि भाजपा अपने बूते पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। इसी बात को लेकर खट्टर और अमित शाह के बीच मामला गड़बड़ाया हुआ है क्योंकि अमित शाह खट्टर के दबाव और JJP विधायकों की पार्टी में एंट्री से खुश नहीं हैं।
Sonipat Crime News : बुजुर्ग को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर की हत्या
हैरान कर देने वाली खबर तो यह है कि शाह का दौरा रद्द होते ही भाजपा की रैली के पोस्टरों से उनका चेहरा भी गायब कर दिया गया। आपको बता दें कि यह पोस्टर भाजपा ने अपने सोशल मीडिया (X) पर भी जारी किया है। अभी तक कई ऐसे बड़े नेता हैं जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। भाजपा में आखिरी बड़ी एंट्री 19 जून को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी की हुई थी। यह दोनों ही जाने-माने चेहरे हैं। हाल ही में किरण भाजपा से राज्यसभा सांसद बनी हैं।
नीलोखेड़ी विधानसभा में जन आशीर्वाद रैली आयोजित की जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP जी उपस्थित रहेंगे।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/eM4Knjj3QQ
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 2, 2024
दरअसल, अमित शाह के रैली में शामिल न होने से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। हैरानी की बात तो यह है कि अब नीलोखेड़ी में आज होने वाली बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में अमित शाह की जगह मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे। इनके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे।