इंडिया न्यूज, Haryana News (Amit Shah Haryana Visit) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना (Haryana Orbital Rail Corridor Project) का शिलान्यास किया और इसके अतिरिक्त तीन अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। जिनकी कुल लागत लगभग 6,629 करोड़ रुपए बनती है। अमित शाह ने आज फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आनलाइन माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
आपको जानकारी दे दें कि अमित शाह ने सोनीपत के बरही में 590 करोड़ के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने और रोहतक में 315.40 करोड़ की लागत से निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का उद्घाटन किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने 106 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हरियाणा पुलिस निवास परिसर, भोंडसी का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : MC Sanitation Employees Protest : नहीं थम रहा सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, हिसार में स्थिति बिगड़ी
ये भी पढ़ें : Kedarnath Dham : केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
ये भी पढ़ें : Big Road Accident in Prayagraj : भैया दूज के दिन बड़ा सड़क हादसा, परिवार के 5 सदस्यों सहित 6 की मौत
ये भी पढ़ें : COVID India Updates : एक दिन बाद फिर केस 1000 के पार