India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की फरीदाबाद में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि सेना से जुड़े सभी अग्निवीरों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इन अग्निवीरों के लिए 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की है और हरियाणा में जो भी अग्निवीर बचेंगे, उन्हें नौकरी देने का वादा किया है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल भी उपस्थित थे।
अमित शाह ने हरियाणा की पहचान को उजागर करते हुए कहा कि यह राज्य जवानों, किसानों और खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना लागू की, जबकि कांग्रेस ने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार के रहते जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को दोबारा लागू नहीं किया जा सकता।
शाह ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर भी चिंता जताई। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे विदेश जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति की निंदा करते हुए शाह ने कश्मीर में आतंकियों को छुड़वाने की कोशिशों को भी कटघरे में रखा।
विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने भाजपा सरकार के तहत हरियाणा और फरीदाबाद में किए गए कई विकास कार्यों को बखान किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी में सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र किया। हालांकि, रैली के दौरान मंच पर अव्यवस्था देखी गई, जहां उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई थी। इससे आयोजन में थोड़ी गड़बड़ी भी नजर आई। इस रैली ने हरियाणा में भाजपा के विकास कार्यों को दर्शाते हुए चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…