India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amit Shah Rally In Haryana: हरियाणा वधानसभा के चलते बीजेपी ने प्रचार प्रसार में जी जान लगा दी है । अब इसके चलते फरीदाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए ग्रह मंत्री अमित शाह रैली कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन पूरा होने के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
Haryana Assembly Election: अब आकाश आनंद हरियाणा चुनाव में नहीं करेंगे सभाएं, बसपा ने बनाया नया प्लान
आपको बता दें इस दौरान मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बीते दस साल में देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में उत्पादन का चहेता केंद्र बन गया है। हमारी डिजिटल इंडिया योजना को आज दुनिया के कई देश समझ रहे हैं और इसे स्वीकार भी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के बाद के दिनों का हवाला दिया उन्होंने 100 दिनों के कामकाज का हवाला देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार दुनिया ने रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखी है। कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले की सरकार में रीढ़ की हड्डी दिखाई नहीं पड़ती थी। लेकिन आज देश की विदेश नीति में रीढ़ की हड्डी दिखाई पड़ती है। इसके अलावा ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के 60 करोड़ लोगों को बिजली, शौचालय, पीने का पानी, पांच किलो अनाज और पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने संपत्ति देने का वादा करते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि कोई शख्स बिना घर के नहीं होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…