Others

अमृत जल योजना: ठेकेदार की दबंगई आई सामने, ग्रामीणों पर ताना रिवोल्वर

पलवल/

अमृत जल योजना:शहर में ‘अमृत जल योजना’ के तहत चल रहे कार्यों में विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं,  मोहन नगर के बाद अब धौलागढ़ में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने पर विरोध किया गया,  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण सामग्री का विरोध जब उन्होंने किया, तो ठेकेदार ने उनपर रिवॉल्वर तानकर कहा कि ऐसे ही काम होगा।

साथ ही ठेकेदार के जो शब्द थे वे भी काफी धमकाने वाले लगे.. उसने कहा काम एसे ही होगा जिसमें दम हो रोक कर दिखाए,जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कैंप थाना में दी, और पलवल विधायक दीपक मंगला से मिलकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।‘अमृत जल योजना’ के तहत शहर में सीवर और पेयजल लाइन बिछाई जा रही है, लाइन डालने के बाद गलियों और नालियों का निर्माण किया जा रहा है, नालियों के निर्माण में जगह-जगह घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लग रहे हैं।

घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने को लेकर धौलागढ़ में ग्रामीणों ने काम रोक दिया गया, ग्रामीणों ने विरोध जताया तो ठेकेदार के साथ कहासुनी हो गई, ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत कैम्प थाना पुलिस को दी। इस दौरान ग्रामीणों ने थाने के बाहर आकर नारेबाजी की और पलवल विधायक दीपक मंगला से  मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले  साल से ग्रामीण नारकीय जीवन जी रहे हैं, बीते दिनों सीवर और पाइप लाइन डालकर काम शुरू किया गया।

अब नालियों और सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही हैं, ठेकेदार मनमानी कर रहा है, विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू रहता है, वहीं पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि फिलहाल मामले को शांत करवा दिया गया है।मामले की जांच करवाई जाएगी, सड़क और नालियों के निर्माण में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, ठेकेदार से रिवॉल्वर तानने की बात की जांच कराई जाएगी, जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

6 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

7 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

7 hours ago