होम / Amrita Hospital Inaugurates : प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार के कामकाज को सराहा

Amrita Hospital Inaugurates : प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार के कामकाज को सराहा

• LAST UPDATED : August 24, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज हरियाणा के जिला फरीदाबाद में प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। जानकारी रहे कि इसके बाद वे पंजाब के लोगों को भी होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे।

वहीं आज फरीदाबाद में अस्पताल का उद्घाटन करते हुए पीएम ने हरियाणा की मनोहर सरकार (Haryana Government) की जमकर सराहना की और कहा कि आज हर घर जल नल योजना में हरियाणा सरकार ने प्रभावी कार्य किया है। आज हरियाणा देश के अग्रणीय राज्यों में जुड़ चुका है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।


वहीं पीएम ने कहा कि हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम में भी हरियाणा के सुखद परिणाम आए हैं। हरियाणा की मिट्टी और संस्कारों में खेल है, फिटनेस और खेल तो हरियाणा की रगों में है। हमेशा ही यहां के खिलाड़ी मैदान में उतरकर देश के आन-बान-शान तिरंगे की शान बढ़ाते हैं। पीएम ने साथ ही अन्य राज्यों से भी हरियाणा से सीख प्राप्त करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: PM Inaugurated Amrita Hospital : प्रधानमंत्री ने जनता को समर्पित किया अमृता अस्पताल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox