India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rule 134A : हरियाणा में गरीब बच्चों को नियम 134ए तथा चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाया जाता है लेकिन निजी स्कूलों की शिक्षा विभाग के पास 700 करोड़ की राशि अभी भी बकाया है। योजना के तहत पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए वर्षों से भुगतान नहीं किया गया, जबकि चिराग योजना के तहत भी करोड़ों की राशि अभी तक नहीं दी गई।
इसी कारण प्राइवेट स्कूल संघ ने अब उक्त बकाया राशि जारी करने की मांग उठाई है। वहीं इस बारे में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों से ब्योरा प्राप्त करने तथा प्राइवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों से बात करने की बात कही है।
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू की मानें तो शिक्षा विभाग की ओर से सितंबर 2022 में कक्षा दूसरी से 8वीं तक निजी स्कूलों में दाखिल बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला गया था।
लेकिन इस पर आवेदन करने का 2 साल से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन स्कूलों को कुछ नहीं मिला है। दूसरी तरफ नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए भी 2015-16 से लेकर आज तक फीस निर्धारित नहीं की गई और न ही पोर्टल खोला गया।
Nayab Saini : अपनी कारगुजारियों के चलते विपक्ष…, जानिए जींद में ये बोले सीएम नायब सैनी
कुंडू ने कहा कि निजी प्राइवेट स्कूलों के 9 वर्षों से बकाया 700 करोड़ का भुगतान तुरंत किया जाए। इसी तरह चिराग योजना के तहत अप्रैल में दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पेमेंट नहीं की गई, इसलिए चिराग स्कीम की राशि का भी तुरंत भुगतान किया जाए।
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…