होम / BJP Election Committee Meeting : 22 अगस्त को गुरुग्राम में होगी भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक

BJP Election Committee Meeting : 22 अगस्त को गुरुग्राम में होगी भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक

• LAST UPDATED : August 19, 2024
  • दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में टिकट वितरण पर होगा गहन मंथन

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), BJP Election Committee Meeting : हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही प्रदेश के सभी राजनीतिक दल सक्रीय भूमिका में आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 12 सिंतबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। इससे पहले सभी दलों को प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव समिति की एक अहम बैठक 22 अगस्त को गुरुग्राम में होगी। इस बैठक में हरियाणा भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में टिकट वितरण पर गहन मंथन होगा।

BJP Election Committee Meeting : पहली सूची में लगभग 20 से 25 टिकट जारी किए जाएंगे

वहीं सूत्रों के मुताबिक भाजपा 26 अगस्त को टिकटों की पहली सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में उन सीटों और उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी, जहां भाजपा मजबूत स्थिति में है और जो जिताउं और मजबूत उम्मीदवार हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि पहली सूची में लगभग 20 से 25 टिकट जारी किए जाएंगे। इसके साथ बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट भी काटे जा सकते हैं।

इस मीटिंग में ये होंगे शामिल

इस मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, सुधा यादव, ओमप्रकाश धनखड़, ज्ञानचंद गुप्ता, अनिल विज, रामबिलास शर्मा और जेपी दलाल शामिल होंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली द्वारा विधानसभा चुनाव-2024 हेतु प्रदेश मेनिफेस्टो समिति की घोषणा की है, जिसमे निम्न नाम शामिल हैं।

भाजपा प्रदेश मेनिफेस्टो समिति – 2024

प्रमुख – ओमप्रकाश धनखड,  सदस्य कृष्णलाल पवांर, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, वेदपाल एडवोकेट, विपुल गोयल, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई, सुनीता दुग्गल, भूपेश्वर दयाल, सत्यप्रकाश जरावता, अभयसिंह यादव, संजय शर्मा, मदन गोयल, रोजी मलिक, आनन्द नाम शामिल हैं।

CM Election Campaign : मुख्यमंत्री 21 को अंबाला से करेंगे चुनाव प्रचार शुरू

Kumari Selja : किसान की आय तो दुगनी हुई नहीं सरकार ने दुर्गति करके रख दी: कुमारी सैलजा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox