होम / Mahendragarh: गोलीबारी से गूंजा महेंद्रगढ़, देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, आपसी रंजिश के चलते हुई वारदात

Mahendragarh: गोलीबारी से गूंजा महेंद्रगढ़, देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, आपसी रंजिश के चलते हुई वारदात

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh: बीती रात महेंद्रगढ़ में खूनी खेल होता हुआ नजर आया। हरियाणा में कही न कहीं अन्य राज्यों के मुकाबले अपराध ज्यादा है। ऐसे में एक दिल दहला देने वाला मामला महेंद्रगढ़ से सामने आया है। दरअसल, महेंद्रगढ़ जिले के राजावास गांव में आपसी रंजिश के चलते बीती रात गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

  • दो गुटों के बीच हुई तकरार
  • गाँव में छाया सन्नाटा

Haryana News: विदेश में फंसे मीर सिंह ने घर वापसी के लिए सरकार से लगाई गुहार, वीडियो शेयर कर मांगी मदद

दो गुटों के बीच हुई तकरार

मिली जानकारी के अनुसार, गांव राजावास में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद हो गया । इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे सुरेंद्र पुत्र महेंद्र की मौत हो गई, जबकि मुकेश पुत्र मुंशीराम और मूलचंद पुत्र रोहताश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सतनाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीँ SHO सतनाली ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Good News: हरियाणावासियों की खुल गई तकदीर, इन कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की, HC ने जारी किए निर्देश

गाँव में छाया सन्नाटा

गोलीकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घायल मुकेश और मूलचंद की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें महेंद्रगढ़ से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। SHO ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक युवक के शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी

Sirsa News : एक परिवार ने जिला प्रशासन को दी बच्चों सहित आत्महत्या करने की चेतावनी, आखिर किस बात से खफा है परिवार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT