India News Haryana (इंडिया न्यूज), Night Shelters : हरियाणा में ठंड के दस्तक हो चुकी है, मौसम के बदले मिज़ाज को देखते हुए लग रहा है कि इस बार ठंड अपना उग्र रूप दिखाएगी। ऐसे में बेसहारा और राहगीरों को ज्यादा दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, जिसका असर जरूरतमंद लोगों पर ज्यादा पड़ता नजर आ रहा ही। राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने रेवाड़ी, बावल और कोसली में रैन बसेरों का इंतजाम किया है, इसमें जरूरतमंदों को हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।
प्रशासन ने यह पहल सर्दियों में ठंड से होने वाली मौतों को रोकने और गरीबों को आश्रय देने के लिए की है। खासकर उन लोगों के लिए जो देर रात तक परिवहन सुविधाओं के अभाव में सिर छिपाने की जगह नहीं ढूंढ पाते। रेवाड़ी में रैन बसेरों की व्यवस्था इसलिए भी अहम है क्योंकि रात साढ़े आठ बजे के बाद झज्जर, बहादुरगढ़, और रोहतक की तरफ जाने वाली बसें बंद हो जाती हैं। स्टेशन पर बने वेटिंग रूम की भी मरम्मत चल रही है।
बता दें कि रैन बसेरों में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन, कंबल, रजाई के साथ और भी अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। प्रशासन की ओर से बेसहारा और गरीब लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद, गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर न सोए। जो भी व्यक्ति खुले में ठंड में सोता हुआ मिले, उसे रैन बसेरों में लाकर मदद दी जाएगी।