अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में मिल रहा ज्यादा वेतन और सुविधाएं
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Anganwadi Workers and Helpers मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। सरकार ने समय-समय पर आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स (Anganwadi Workers and Helpers) की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया है और उनकी सभी मांगों को पूरा किया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा, आंगनबाड़ी वर्कर्स को अपने हिस्से के मानदेय में सर्वाधिक 9961 रुपए का मासिक योगदान दे रहा है, जबकि इसमें केंद्र का हिस्सा 2700 रुपए है। यह योजना केन्द्र व राज्य सरकारों की 60:40 भागीदारी पर चलाई जा रही है।
गौर करने वाली बात है कि हरियाणा में वर्ष 2014 में आंगनबाड़ी वर्कर्स को 7,500 रुपए और आंगनबाड़ी हेल्पर्स को 3,500 रुपए बतौर मानदेय मिलता था जोकि अब लगभग दोगुना हो चुका है। हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रतिमास 12,661 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स को 11,401 रुपए व सहायिका को 6781 रुपए मानदेय दे रही है। यह मानदेय केंद्र के शेयर को मिलाकर है। हरियाणा सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को जो मानदेय दिया जा रहा है, वह उत्तर भारत के राज्यों में सर्वाधिक व देशभर में दूसरे स्थान पर है।
Also Read: Corona New Guidlines हरियाणा में पाबंदियां हटीं, अब पूरे समय तक खुल सकेंगी दुकानें
प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा की अपेक्षा तमिलनाडु में आंगनबाड़ी वर्कर्स को 12,200 रुपए, छत्तीसगढ़ में 6500 रुपए, मध्यप्रदेश में 10 हजार रुपए, पश्चिम बंगाल में 8250 और पंजाब में 9500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है जो कि हरियाणा से काफी कम है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स को हरियाणा में 11,401 रुपए मानदेय दिया जा रहा है, जबकि तमिलनाडु में 9400 रुपए, तेलंगाना में 7800 रुपए, छत्तीसगढ़ में 4500 रुपए, मध्यप्रदेश में 5750 रुपए और पंजाब में 6300 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी हेल्पर्स की बात करें तो हरियाणा में आंगनबाड़ी हेल्पर्स को 6781 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। हरियाणा की तुलना में छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी हेल्पर को 3250 रुपए, मध्यप्रदेश में 5000 रुपए, पश्चिम बंगाल में 4800 रुपए और पंजाब में 5000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इन आंकड़ों से जाहिर है कि हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा वेतन और सुविधाएं मिल रही हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों आंगनबाड़ी वर्कर्स, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के हक में कई घोषणाएं भी की हैं। आंगनबाड़ी वर्कर्स और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स को सेवानिवृत्ति पर 1 लाख रुपए तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाओं को दुर्घटना होने उपरांत 2 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। वहीं जो आंगनबाड़ी वर्कर्स 10 वर्ष से अधिक सेवा का अनुभव रखती है, उन आंगनबाड़ी वर्कर्स को वरिष्ठता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर पॉलिसी के अनुसार पदोन्नत करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही, कोविड 19 महामारी के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाओं द्वारा पूर्व में की गई ड्यूटी के लिए 1000 रुपए की एक मुश्त राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान करने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा किसी आंगनबाड़ी वर्कर्स की छंटनी नहीं की जा रही।
बता दें कि 2014 में 7500, 2017 में 8140, 2018 में 11429, 2019 में 11811, 2021 में 12661 रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। बता दें कि यह मानदेय में केंद्र के साथ हरियाणा का अधिक योगदान है।
Also Read: Supreme Court decision हरियाणा में निजी नौकरियों में 75% आरक्षण पर लगी रोक रद