होम / Anganwadi Workers Protest मांगें पूरी न होने तक रहेगा प्रदर्शन

Anganwadi Workers Protest मांगें पूरी न होने तक रहेगा प्रदर्शन

• LAST UPDATED : February 24, 2022

संबंधित खबरें

Anganwadi Workers Protest

इंडिया न्यूज, रोहतक।

Anganwadi Workers Protest आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 79वें दिन भी उत्साह के साथ जारी रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मानसरोवर पार्क में सभा की। पार्क से भिवानी स्टैंड तक बहनों ने जन सम्पर्क अभियान चलाया। केल मानसरोवर पार्क में ही पड़ाव डाला जाएगा।

कल शाम निकलेगा कैंडल मार्च (Anganwadi Workers Protest )

कल शाम को ही 6 बजे मानसरोवर पार्क से भिवानी स्टैंड तक कैंडल मार्च (candle march) निकाला जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की जिला प्रधान रोशनी चौधरी व यजिला सचिव सुनीता वर्मा ने कहा कि अब आंदोलन का विस्तार किया जा रहा है। हमारा करनाल में भी लगातार धरना चल रहा है। कल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मुलाकात कामयाब नहीं रही। हमने भी सरकार को बता दिया कि धरना तभी समाप्त होगा जब हमारी मांगों को सरकार मान लेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी आंगनबाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्रवाई का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। प्रशासन के हर तरह के दमन से हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है। आखरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी। हरियाणा सरकार के पास हमारी इन मांगों को नकारने का कोई तर्क नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कोई नई मांग नहीं कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री 2018 की घोषणा को लागू करने की मांग कर रही हैं। इससे इन्कार कर हरियाणा सरकार अपने ही प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है।

पुरानी मांगों पर अडिग हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी कर्मियों ने आज फिर अपनी मांग दोहराई। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 24000 व सहायिका को 16000 रुपये दिया जाए। 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर दी जाए। Anganwadi Workers Protest

Also Read: Stock Market Crash Today सेंसेक्स 2702 अंक गिरा, एक दिन में निवेशकों के इतने लाख करोड़ डूबे

Also Read: Russia Ukraine War LIVE Updates जानें रूस-यूक्रेन युद्ध के पल-पल के इनपुट

Also Read: Russia Ukraine War Situation LIVE Update अब यूक्रेन ने किया पलटवार, पांच रूसी विमानों और एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT