होम / पेंशन ठीक से न देने पर फुटा बुजुर्गो का गुस्सा

पेंशन ठीक से न देने पर फुटा बुजुर्गो का गुस्सा

• LAST UPDATED : July 26, 2021

नरवाना/गुलशन चावला

नरवाना के धमतान साहिब गाँव मे भी को ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक के मैनेजर रमेश ने  बुढापा पेंशन ठीक न बांटने को लेकर लोगो का  फूट गुस्सा। नरवाना टोहाना मार्ग पर दरी बिछाकर रोड़ जाम कर दिया और  नारेबाजी शुरू कर दी । पेंशन पात्रों ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने अभी जून और जुलाई की भी पेंशन नही दी है। एक दिन में सिर्फ 2 या के लोगी को ही पेंसन दे कर बाकी को वापिस भेज देत है। लोगो से अभद्र व्यवहार भी करता है। सरकार ने  जनता हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई जाती है लेकिन अधिकारी और कर्मचारी सरकार की योजनाओं को जनता तक न पहुंचा कर पलीता लगने में जुटे है ।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT