India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: नरवाना में डीएपी खाद की भारी कमी को लेकर शनिवार को किसानों में आक्रोश देखने को मिला। लोहा मंडी गेट पर किसानों ने ताला जड़कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि इस समय रबी फसल की बुआई के लिए डीएपी खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन सुबह चार बजे से लाइन में लगने के बावजूद भी खाद की पर्ची नहीं मिल रही है। किसानों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करवाने में असफल रहे हैं।
किसानों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि खुलेआम ब्लैक में खाद बेचा जा रहा है। उन्हें खाद के साथ बीज और अन्य दवाइयाँ भी जबरदस्ती खरीदी जा रही हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि खाद का एक बैग 1750 रुपये में मिल रहा है, जो कि उनके लिए महंगा साबित हो रहा है। इसके अलावा, नरवाना के विधायक और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कुछ समय पहले किसानों को आश्वासन दिया था कि अगले 15-20 दिनों में खाद की कमी पूरी कर दी जाएगी, लेकिन बुआई का समय बीतता जा रहा है और खाद की कमी अब भी बनी हुई है।
किसानों ने मंत्री कृष्ण बेदी से अपील की कि उनकी समस्या को तुरंत हल किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नरवाना के सिटी थाना के पास के गोदामों में 20 से 25 हजार बैग खाद रखा हुआ है, लेकिन इसे आवंटित नहीं किया जा रहा है। इस बात से आहत किसानों ने प्रशासन पर दबाव डालते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
एसडीओ कृषि विभाग बलजीत लाठर ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए किसानों को समझाया कि एक-दो दिनों में खाद का नया रैक आ जाएगा, जिससे खाद की कमी को दूर किया जा सकेगा। इसके बाद, किसानों को आश्वासन देकर शांत करवा दिया गया। फिर भी किसानों में यह सवाल बना हुआ है कि हर बार खाद की कमी क्यों होती है और क्यों उन्हें अपनी फसल की बुआई के समय में बार-बार परेशान होना पड़ता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…