बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका मे लाभ नहीं दिए जाने के रोष में लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाए कि नगर पालिका प्रशासन में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गरीब लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और नगर पालिका प्रसासन के कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के लोन के बदले रिश्वत की मांग करते हैं और जो लोग मना कर देते हैं।
उनका लोन पास नहीं किया जाता वहीं मौजूद महिलाओं ने भी बताया कि नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी उनके घर सर्वे के लिए गए और उन्हें सूचित किया कि उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन पास हो गया है और वह अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मकान को तोड़ने के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने लोन पास करने से मना कर दिया जिसको लेकर आज शहीद गुलाब सिंह पार्क में प्रदर्शन किया गया वही लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को चेताया कि यदि प्रशासन ने बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया तो सभी एकत्रित होकर सोमवार 16 अगस्त को नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना देंगे।