होम / ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

• LAST UPDATED : March 25, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

फरीदाबाद में बाईपास रोड़ से गुजरते हुए ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी… जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई…बता दें पूरा मामला बाईपास रोड का है जहां ट्रक की टक्कर से शख्स की मौत हो गई… गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात सड़क पर जाम लगा दिया… ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रक चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए… बाईपास रोड पर गांव मलेरना के पास करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा… पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।

57 वर्षीय सतवीर अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था

गांव मलेरना के लोगों का कहना है कि 57 वर्षीय सतवीर अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था… रास्ते में ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया और वहां से फरार हो गया… गुस्साए ग्रामीणों का कहना है… कि सड़कों पर जगह-जगह ट्रक खड़े रहते हैं… ऐसे में निकलने के लिए रास्ता नहीं होता… सिंगल रोड पर एक्सीडेंट का खतरा हमेशा बना रहता है… इन्हीं ट्रकों की वजह से व्यक्ति की जान चली गई।

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सीडेंट होने के बाद वहां से सभी ट्रकों को हटवा दिया गया है… मौका पाकर एक्सीडेंट करने वाले ट्रक चालक भी वहां से फरार हो गया… ग्रामीणों ने बताया कि जिस सतवीर नामक व्यक्ति की मौत हुई है उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है… 14 अप्रैल को उसको अपनी बेटी की शादी भी करनी थी… अब ऐसे में परिवार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।