एसपी यमुनानगर व एनजीओ द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर चलाई गई मुहिम की सराहना की गृह मंत्री ने
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Anil Vig Statement हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल और विभिन्न एनजीओ द्वारा संयुक्त तौर पर चलाए गए नशा मुक्ति अभियान का फायदा युवाओं को हो रहा है और हम चाहेंगे कि ऐसे ही प्रयास समूचे हरियाणा में भी होने चाहिए। गृह मंत्री विज ने अंबाला में नशा मुक्ति अभियान में काम करने वाले विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों से बातचीत की। गृह मंत्री ने कहा कि नशा छोड़ने वाले युवाओं को पुलिस पुन: सही विचारधारा में ला रही है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में नशा मुक्ति को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकालना सराहनीय कार्य हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अन्य जिलों में भी ऐसे प्रयास होने चाहिए। नशा मुक्ति अभियान में पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों को मिलकर काम करने की जरुरत है और वह जल्द ही विभागों की संयुक्त बैठक लेंगे व कार्यक्रम बनाएंगे। नशे के जाल से युवाओं को बाहर निकालने का पूरा प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि इस समय अलग-अलग स्थानों पर कई नशा मुक्ति केंद्र खुले हुए हैं। इन केंद्रों में जहां-जहां बेड की संख्या कम है वहां पर जरूरत के हिसाब से बेड संख्या को बढ़ाया जाएगा। जिन क्षेत्रों में नशा मुक्ति केंद्र नहीं खुले वहां पर ऐसे केंद्रों को खोलने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि यमुनानगर पुलिस ने नशे के खिलाफ सही राह मुहिम छेड़ी हुई है जिसमें पुलिस एक तरफ जहां नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, वही दूसरी ओर नशा करने वाले युवकों को नशा छुड़वाकर उन्हें सही रास्ते पर लाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 22 एनजीओ भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। एसपी कमलदीप ने बताया कि अभी तक यमुनानगर के 175 युवक हमारी इस मुहिम के साथ जुड़कर नशा छोड़ चुके है।
Also Read : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं