India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij, चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं। वो कुछ समय से स्वास्थ्य विभाग में बाहरी अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लगातार नाराज चल रहे हैं। वह खुद बता चुके हैं कि पिछले 5 अक्टूबर से स्वास्थ्य विभाग का काम नहीं देख रहे और किसी फाइल पर साइन नहीं कर रहे। इसी कड़ी में मंगलवार को भी उन्होंने बताया कि वह आयुष विभाग का भी कोई काम नहीं देख रहे। इसका खुलासा तब हुआ, जब उनके कार्यालय में आयुष विभाग के डायरेक्टर और आईएएस अंशज सिंह किसी भी विभाग्य काम की फाइल लेकर उनके पास गए। इसको लेकर अनिल विज ने साफ कर दिया कि वह आयुष विभाग का भी कोई काम नहीं कर रहे।
हालांकि यह भी बता दें कि आयुष विभाग स्वास्थ्य विभाग का हिस्सा नहीं है और यह अपने आप में अलग डिपार्टमेंट सरकार द्वारा बना दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके अनिल विज ने साफ मना कर दिया कि वह इस विभाग का भी कोई छोटा या बड़ा कार्य नहीं देखेंगे। यह भी बता दें कि अंशज सिंह उनके पास किस कार्य के लिए गए थे, दरअसल पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में नौ नवंबर को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक होगी। इसमें सभी राज्यों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंथन करेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चल रही योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों हेल्थ वेलनेस केंद्रों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा आयुर्वेद विभाग की ओर से 10 नवंबर तक 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में विभागीय मंत्री होने के नाते अनिल विज को इस बैठक में शामिल होना बनता है और इसी के लेकर किसी कार्यवश वो वहां गए थे।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala on Haryana Assembly Elections : प्रदेश की जनता कर रही है विधानसभा चुनाव का इंतजार : अभय सिंह चौटाला
यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस ने राजस्थान को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : शाह
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…