होम / Anil Vij का विपक्ष पर हमला, बोले ‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा”

Anil Vij का विपक्ष पर हमला, बोले ‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा”

BY: • LAST UPDATED : December 13, 2024

संबंधित खबरें

  • ‘‘मेरा तो यह भी मानना है कि यह (विपक्ष) लोग विदेशियों के हाथों खेल रहे हैं और हो सकता है कि ये वाली डिक्टेशन भी वहीं से आ रही हो’’

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में गांधी परिवार के जॉर्ज सोरस के साथ संबंधों की आवाज उठाई गई है तो एक सिद्धांत के तहत उससे बड़ी बात को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जैसा कि सामने आ रहा है उससे मेरा तो यह भी मानना है कि यह लोग (विपक्ष) विदेशियों के हाथों खेल रहे हैं और हो सकता है कि ये वाली डिक्टेशन भी वहीं से आ रही हो’’।

Anil Vij : यह सारी बातें एक योजनाबद्ध तरीके से कही जा रही

विज आज कैथल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आज से पहले कभी नहीं कहा कि उपराष्ट्रपति या राज्यसभा के अध्यक्ष पक्षपात करते हैं क्योंकि यह सारी बातें एक योजनाबद्ध तरीके से कही जा रही है’’। किसानों के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों से लगातार भाजपा के मंत्रियों ने आकर बात की है अब चूंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समिति बना रखी है अब वह बात कर रही है’’।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश को बहुत ही आगे ले जाने वाला निर्णय

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश को बहुत ही आगे ले जाने वाला निर्णय है, जबकि यह निर्णय आजाद होने के तुरंत बाद लिया जाना चाहिए था लेकिन जो सरकार बनी उनके एजेंडे में यह मुद्दे नहीं थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी सोच के तहत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। देश में बार-बार चुनाव होने और आचारसंहिता लगने से बार-बार विकास कार्य रुकते हैं।

अभी पहले लोकसभा का चुनाव हुआ तब काम रुके हुए थे, फिर विधानसभा का चुनाव हुआ पब्लिक के सारे काम रूके थे। फिर महाराष्ट्र का चुनाव हुआ और जब दिल्ली का चुनाव आने वाला है। इससे सारा साल सिर्फ और सिर्फ चुनाव चलते रहते हैं विकास का काम कोई नहीं हो पाता है इसलिए यह बहुत ही अच्छा कदम है और देश के 140 करोड लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए’’।

हुड्डा पिता पुत्र पर करारा तंज

हुड्डा पिता-पुत्र द्वारा कहा गया है कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए फील्ड में उतरेंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ठीक है लगे रहे 5 साल तक, कुछ भी करें लेकिन लोगों ने घर बिठा दिया। जबकि यह रोज रात को सीएम बनाकर सोते थे, डिपार्टमेंट बांटकर सोते थे यहां तक की अधिकारियों को जिले भी बांट दिए थे व डिपार्टमेंट भी बांट दिए थे। परंतु जनता जनार्दन है जनता जानती है या अनिल भी जानता था कि बीजेपी की सरकार आएगी’’।

जितनी मेरी समझ और जानकारी है उसके तहत हुड्डा जरूर जेल की हवा खाएंगे

हुड्डा की असली जगह जेल में है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल यह सही है क्योंकि जो उनके ऊपर कोर्ट के मामले चल रहे हैं मैंने उनका थोड़ा-बहुत अध्ययन किया हुआ है और जितनी मेरी समझ और जानकारी है उसके तहत वे जरूर जेल की हवा खाएंगे। अब कब खाएंगे कितनी खाएंगे, कहां खाएंगे इसका फैसला माननीय अदालत करेगी’’।

बिजली विभाग की वजह से होने वाले नुकसान के संबंध में नियम बनाए जाएंगें

बिजली विभाग में फील्ड के कर्मचारी क्लैरीकल कार्य कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे संज्ञान में इस प्रकार की कोई बात नहीं थी मैं इस पर जरूर गौर करूंगा’’। हाई टेंशन की तारों की वजह से होने वाली मौतों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने पहली ही मीटिंग में कहा था कि डिपार्टमेंट की लापरवाही की वजह से कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई होनी चाहिए और इस बारे में नियम बनाये जाने चाहिए। मैंने पहली ही मीटिंग में यह आदेश दिए हैं’’।

हाई टेंशन तारों के नीचे कालोनियां कट जाना भी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ‘‘पूरे राज्य के जितने भी ट्रांसफार्मर हैं उनकी क्षमता और लोड कितना है अगर अंडर लोड है तो उनको अपग्रेड करने के आदेश उनके द्वारा दिए गए हैं। इसी प्रकार, जो तारे लगी हुई है व उनकी क्षमता कितनी है, को अपग्रेड करने के संबंध में भी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और यह एक बड़ा काम है जिस पर समय लगेगा’’। हाई टेंशन तारों के नीचे कालोलिनयों के कट जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हाई टेंशन तारों के नीचे कालोनियां कट जाना भी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और कालोनी काटने वाले व्यक्ति लोगों को फंसा कर अपने आप को निकाल लेते हैं और फिर वहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संबंध में भी सोचा जाएगा और कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा’’।

समिति की बैठक में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर की कार्यवाही

उन्होंने कहा कि ‘‘जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान आज जितनी भी शिकायतें आई हैं हमने उन पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि लोगों को बाहर कम घूमना पड़े और लोगों को बार-बार न्याय न मांगना पड़े। उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों को कहना चाहूंगा कि जब आपके पास शिकायत आ गई है और वह शिकायत पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही है तो ऐसे नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि लोगों को तारीख पर तारीख ने मिलें बल्कि इंसाफ होना चाहिए’’।

20 लाख रुपए जुर्माना न दिए जाने के संबंध में आई शिकायत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस संबंध में कानून है हम कानून के साथ चलेंगे। प्रदूषण डिपार्टमेंट का काम है किसी भी नियम का क्रियान्वयन करवाना। इस मामले में केवल कार्रवाई से कार्य नहीं होगा और उन्होंने चालान कर दिया और 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया है। जबकि ना जुर्माना दिया गया है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। कानून में प्रावधान है कि उसकी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए’’।

मीटिंग हाल के बाहर रूके हुए लोगों से मिले ऊर्जा मंत्री, दिए निर्देश

आज की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान मिलने वाले लोगों का बाहर तांता लगा हुआ था, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैंने आते ही कह दिया कि जितने भी लोग बाहर हैं मैं उन सबसे मिलूंगा’’। समिति की बैठक के उपरांत श्री विज ने मीटिंग हाल के बाहर रोके हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित को निर्देश दिए।

Smart India Hackathon में पानी को साफ करने के हो रहे स्‍मार्ट प्रयोग, बैक्टीरिया देखते ही नीला हो जाता है कागज

Rekha Sharma Rajya Sabha MP : भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई, इतने वर्ष तक का होगा कार्यकाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT