होम / Anil Vij Statement: ‘अब जहां-जहां चुनाव होगा, वहीं…’ आने वाले इलेक्शन को लेकर अनिल विज का बड़ा दावा

Anil Vij Statement: ‘अब जहां-जहां चुनाव होगा, वहीं…’ आने वाले इलेक्शन को लेकर अनिल विज का बड़ा दावा

BY: • LAST UPDATED : November 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत ने काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है। अब पार्टी के कई नेता दावा कर रहे हैं कि बीजेपी की हरियाणा की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीत पक्की है। अब हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा दवा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी वहीं जादू चलेगा जो अभी हाल के चुनाव में हमारा जादू चला था और अब जहां-जहां चुनाव होगा, वहीं जादू चलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी। इसके अलावा भी उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

  • PM को लेकर क्या बोले विज?
  • PM मोदी बनाएंगे विकसित भारत-विज

Haryana Accident: हादसा या साजिश! युवक ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा

PM को लेकर क्या बोले विज?

हरियाणा की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीत का दावा करते हुए अनिल विज ने कहा कि कोई और प्रधानमंत्री विकसित भारत के बारे में क्यों नहीं सोच सका, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, जवाहर लाल नेहरू ने कभी नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने कभी नहीं सोचा, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने कभी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि केवल पीएम मोदी ने ये सोचा कि हमारे से बाद जो देश आजाद हुए थे वो विकसित हो गए, जो मूलभूत सुविधाएं थीं, वो सारी वहां मिल चुकी हैं।

KISS करने पर यूट्यूबर को 10 साल की सजा?

PM मोदी बनाएंगे विकसित भारत-विज

इतना ही नहीं अनिल विज ने PM मोदी के कार्यों को लेकर यह भी कहा कि हम आज भी बिजली, पानी, नाली, सड़क, सफाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने का टारगेट तय किया है। इसके अलावा विज ने कहा की राज्य भी चाहते हैं कि हम भी उस श्रेणी में आए, हम भी उसी श्रेणी से आगे बढ़े, इसलिए जहां भी चुनाव होंगे, लोग बीजेपी को वोट देंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बेटे बना लड़के से लड़की !

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT