India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत ने काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है। अब पार्टी के कई नेता दावा कर रहे हैं कि बीजेपी की हरियाणा की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीत पक्की है। अब हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा दवा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी वहीं जादू चलेगा जो अभी हाल के चुनाव में हमारा जादू चला था और अब जहां-जहां चुनाव होगा, वहीं जादू चलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी। इसके अलावा भी उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
Haryana Accident: हादसा या साजिश! युवक ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा
हरियाणा की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीत का दावा करते हुए अनिल विज ने कहा कि कोई और प्रधानमंत्री विकसित भारत के बारे में क्यों नहीं सोच सका, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, जवाहर लाल नेहरू ने कभी नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने कभी नहीं सोचा, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने कभी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि केवल पीएम मोदी ने ये सोचा कि हमारे से बाद जो देश आजाद हुए थे वो विकसित हो गए, जो मूलभूत सुविधाएं थीं, वो सारी वहां मिल चुकी हैं।
KISS करने पर यूट्यूबर को 10 साल की सजा?
इतना ही नहीं अनिल विज ने PM मोदी के कार्यों को लेकर यह भी कहा कि हम आज भी बिजली, पानी, नाली, सड़क, सफाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने का टारगेट तय किया है। इसके अलावा विज ने कहा की राज्य भी चाहते हैं कि हम भी उस श्रेणी में आए, हम भी उसी श्रेणी से आगे बढ़े, इसलिए जहां भी चुनाव होंगे, लोग बीजेपी को वोट देंगे।