इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Anil Vij Big Statement स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि राज्य के 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले 31 नागरिक अस्पतालों में कैटरिंग की सेवा दी जाएगी और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि मरीजों को अस्पतालों में ही भोजन की व्यवस्था मुहैया हो सकें। विज यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के नागरिक अस्पतालों में प्राइवेट कमरों की संख्या को भी बढ़ाया जाए और इस दिशा में कार्रवाई को अमल में लाया जाए। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ व डाक्टरों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए, ताकि मेडिकल जगत में आने वाली नई तकनीकों से उन्हें रूबरू करवाया जा सके।
विज ने कहा कि हरियाणा के नागरिक अस्पतालों को एयरकंडीशन बनाने का प्रयास जारी है तथा अस्पतालों में आक्सीजनयुक्त बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, हिसार व करनाल में अत्याधुनिक तकनीक से लेस नागरिक अस्पतालों को तैयार किया जाएगा, जिस पर कार्यवाही जारी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा में उच्च गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध हों, ताकि प्रदेश के किसी भी नागरिक को उपचार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। इसके लिए जल्द ही स्वास्थ्य संबंधी मैपिंग के कार्य को शुरू किया जाएगा और इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाते हुए आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है जो जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी को एकत्रित करने का काम करेंगी ताकि अमुक स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा सके।
Also Read: Share Market 25 February 2022 भारी गिरावट के बाद उभरी मार्कीट, सेंसेक्स में 1,500 अंकों की बढ़त
Also Read: Ukraine Crisis यूक्रेन में 137 से ज्यादा लोग धमाकों का शिकार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…